Hey Everyone , I am come with the latest collection of status for alone in hindi . I hope, you will like this sad status for alone in hindi post. You can download the status for alone in hindi with HD images.
status for alone in hindi
Also READ:Attitude powerful lion quotes | Confident attitude attitude powerful lion quotes | Attitude powerful lion quotes in hindi
अब उन्हें मनाने का फायदा नहीं, अब वो मुझसे रूठने का नाटक करने लगे है।
मैं उनके लिए हमेशा पराया रहा, मुझे अपना कहते थे और मुझे पराया समझते थे।
अकेलेपन से परेशान मत होना, ये निशानी है सही रास्ते पे चलने कि।
बहुत दिनो से उदासी छाई है, अब मैं अकेला पड गया हूँ।
वो मेरे बिना जी रहा है ज़िंदगी, उसको उसकी ज़िंदगी मुबारक
मैं अकेला चलता हूँ, रुकने वालों में से नहीं हूँ, सबसे आगे निकलने वालों में से हूँ।
ख्वाहिशों पर चलना सब के बस की बात नहीं, क्योंकि बस अपने सोच के साथ चलना पड़ता है।
कुछ करने के इरादे से चल रहा हूँ, अभी नहीं रुकूंगा अभी खुद को बदलने के इरादे से चल रहा हूँ।
अकेले वही होते है, जिनमें अक्ल होती है, वरना दुनिया तो भीड़ के साथ ही चलती है।
अब उन्हें मनाने का फायदा नहीं, अब वो मुझसे रूठने का नाटक करने लगे है।
मैं उनके लिए हमेशा पराया रहा, मुझे अपना कहते थे और मुझे पराया समझते थे।
जो तन्हा होता है, वही सबसे अच्छा कलाकार बनता है।
जो तन्हा होता है, वही सबसे अच्छा कलाकार बनता है।
कुछ अपनों के चलते अकसर हम अपने आप से खफ़ा हो जाते है।
जो हमदर्द होते है वही सबसे ज्यादा दर्द देते है।
अक्सर ये ज़माना एक अकेले लोगों के पीछे ही भागता है।
मैं अकेला चलता हूँ, रुकने वालों में से नहीं हूँ, सबसे आगे निकलने वालों में से हूँ।
कहानी की शुरुआत सब की अच्छी होती है, लेकिन अंत उसी की अच्छी होती जो अपने आप के साथ होता।
ख्वाहिशों पर चलना सब के बस की बात नहीं, क्योंकि बस अपने सोच के साथ चलना पड़ता है।
कितना अकेला हूँ किससे कहुँ, ये सुनने वाला भी तो कोई नहीं।
ये सजा भी बड़ी बेरहम है, मुझे तन्हा देखकर भी नहीं पिघलती।
मुझे हर बार रुला कर जाती है ए ज़िंदगी, शायद तुझे पता नहीं मेरे पास कोई नहीं है चुप कराने वाला।
सब कहते हैं ‘मैं हूँ ना’ जब आज़माने की बारी आई सब पराए हो गए।
इतना शोर है इस शहर में कितने लोग हैं, यहाँ पर उस जैसा कोई नहीं।
जो तन्हा होता है, वही सबसे अच्छा कलाकार बनता है।
टूट कर चाहा था तुम्हे
और तोड़ कर रख दिया तुमने मुझे.
आखिर कैसे भुला दे हम उन्हें,
मौत इंसानो को आती है यादों को नहीं.
कुछ लोग हमारी जिंदगी में
सिर्फ भरोसा तोड़ने के लिए ही आते हैं.
कितना अकेला हूँ किससे कहुँ, ये सुनने वाला भी तो कोई नहीं।
जो लोग अंदर से मर जाते हैं,
वो लोग दूसरों को जीना सिखाते हैं.
दर्द दिलो के कम हो जाते,
मैं और तुम अगर हम हो जाते !
रात खामोश सी चुपचाप हैं,
शौर तेरी यादों का बेहिसाब हैं.
अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी !
लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं.
डरपोक है वो लोग जो प्यार नहीं करतें,
साला जिगर होना चाहिए बर्बाद होने के लिए.
दिल धोखे में है,
और धोखेबाज दिल में.
तेरे होने तक मैं कुछ ना था
तेरा हुआ तो मैं बर्बाद हो गया.
टूट कर चाहा था तुम्हे
और तोड़ कर रख दिया तुमने मुझे.
जाने किस का ज़िक्र है इस अफ़साने में
दर्द मजा लेता है जो दोहराने में.
इतना दर्द तो मौत भी नही देती,
जितनी दर्द तेरी ख़ामोशी दे रही है.
दिल हमेशा वो लोग ही तोड़ते है
जो हमारे दिल में रहते हैं.
मिलो कभी चाय पर
फिर क़िस्से बुनेंगे,
तुम ख़ामोशी से कहना
हम चुपकेसे सुनेंगे.
कट रही है ज़िंदगी रोते हुए,
और वो भी तुम्हारे होते हुए.
भरोसा जितना कीमती होता है
धोका उतना ही महँगा हो जाता है.
किसी को चाह कर न पाना दर्द देता है,
लेकिन पा कर खो देना जिंदगी तबाह कर देता है.
खुद को माफ़ नही कर पाओगे,
जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे.
कुछ तन्हाइयां वेबजह नही होती हैं,
कुछ दर्द आवाज़ छीन लिया करते हैं.
जाने किस का ज़िक्र है इस अफ़साने में
दर्द मजा लेता है जो दोहराने में.
बेपनाह मोहब्बत का
आखरी पड़ाव बस एक ख़ामोशी.
काश तू मेरी मौत होती
तो एक दिन मेरी ज़रूर होती.
जिंदगी रही तो सिर्फ याद तुम्हे ही करेंगे,
जिस दिन याद न करें तो समझना हम मर गये.
क्या ज़रूरी है
हर मोहब्बत मुक्कमल हो,
कुछ सफर मंजिल से भी खूबसूरत होते हैं.
बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का,
अधूरी हो सकती है मगर खत्म नहीं !
बात वफाओ की होती तो न हारते,
बात तो किस्मत की थी इसलिये हार गये.
वक्त हमे तजुर्वे तो बहुत बड़े बड़े देता है,
लेकिन मासूमियत छीन लेता है.
घुटन सी होने लगी है, इश्क़ जताते हुए,
मैं खुद से रूठ गया हूँ, तुम्हे मनाते हुए.
कुछ बातें समझने के लिये दिल चाहिये,
वो भी टूटा हुआ.
खुद को माफ़ नही कर पाओगे,
जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे.
घुटन सी होने लगी है, इश्क़ जताते हुए,
मैं खुद से रूठ गया हूँ, तुम्हे मनाते हुए.
कुछ तन्हाइयां वेबजह नही होती हैं,
कुछ दर्द आवाज़ छीन लिया करते हैं.
यूँ सिमट गया मेरा प्यार चंद अल्फाज़ो में !
जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं.
मैं कहाँ जानता हूँ दर्द की क़ीमत !
मेरे अपनों ने मुझे मुफ्त में दिया है.
तकलीफ ये नही की किस्मत ने मुझे धोखा दिया,
मेरा यकीन तुम पर था किस्मत पर नही.
जो दिल में आये वो करो.
बस किसी से अधूरा प्यार मत करो.
मोहब्बत होने में कुछ लम्हे लगते है
पूरी उम्र लग जाती है उसे भुलाने में.
जिनकी मोहब्बत सच्ची होती है,
उनके नसीब में दर्द ही लिखा होता है.
रिश्तें उन्ही से बनाओ !
जो निभाने की औकात रखते हों.
कांच की तरह होते हैं गरीबो के दिल,
कभी टूट जाते हैं और कभी तोड़ दिए जाते हैं.
बड़ा अजीब सा सफर है,
जिसके लिए लिखू,
वही बेखबर है.
भूलने वाली बातें याद हैं !
इसलिए ज़िन्दगी में विवाद है.
मुझे सिर्फ इतना बता दो.
इंतजार करू तुम्हारा या,
बदल जाऊ तुम्हारी तरह.
कभी कभी लोग,
बेहतर की तलाश में,
बेहतरीन को खो देते है.
यूँ सिमट गया मेरा प्यार चंद अल्फाज़ो में !
जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं.
अखबार तो रोज़ आता है घर में,
बस अपनों की ख़बर नहीं आती.
खुदा ने बड़े अजीब से
दिल के रिश्ते बनाये है.
सबसे ज्यादा वही रोया है,
जिसने ईमानदारी से रिश्ते निभाए है.
जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाना,
लेकिन किसी के भरोसे का फायदा मत उठाना.
वो जा रही थी और मैं खामोश खड़ा देखता रहा,
क्योंकि सुना था कि पीछे से आवाज़ नहीं देते.
कभी कभी अपनों से कुछ ऐसे दर्द मिलते हैं,
पास आंसू तो होते है पर रोया नही जाता है
बडी हिम्मत दी है उनकी जुदाई ने,
ना ही किसी को खोने का डर है,
ना ही किसी को पाने की चाह.
जो इंसान आप को रोता छोड़ जाये,
तो वो इंसान कभी आपका नही हो सकता.
गजब का प्यार था उसकी
उदास आँखों में.
महसूस तक ना होने दिया की,
वो बिछड़ने वाला है.
बड़ी हिम्मत दी उसकी जुदाई ने
ना अब किसी को खोने का दुःख
ना किसी को पाने की चाहत.
कुछ अजीब है ये दुनिया.
यहाँ झूठ से नहीं,
सच बोलने से रिश्ते
टुट जाते है.
ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल ही जाती हैं !
लेकिन वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिल से चाहा हो.
कुछ बातें समझाने से नहीं !
खुद पर बीत जाने से समझ आती हैं.
बनना है तो किसी के दर्द की दवा बनो !
जख्म तो हर इंसान देता है.
आज तन्हा हुए तो अहसास हुआ !
कई घण्टे होते है एक दिन में.
चंद रुपयों की खातिर घर को छोड़ देना पड़ता है
दिल नहीं लगता शहर में मगर दिल को तोड़ देना पड़ता है..!!
किसी की ज्यादा तो किसी की कम है
परेशानियां सबके साथ हरदम है..!!!
ख़ुदकुशी का कोई हलाल तरीका बताओ
साहब जिंदगी जीने से अब
नफरत होने लगी है..!!
तुम मैं और आधी रातें
हाय वो तुम्हारे झूठे वादे और झूठी बातें..!!
बहुत तकलीफ देते हैं वो लोग जिन्हें
खुद से ज्यादा importance
दी जाती है..!!
नए दर्द उन्हीं से मिलते हैं
जिन्हें पुराने बताए गए हो..!!
कभी अकेले रह कर देखो
अल्फाजों से ज्यादा आंसू निकलते हैं..!
मेरी लाइफ में खुशिया यूट्यूब
के ऐड की तरह
बस कुछ सेकंड के लिए आती
सरकारी नौकरी से ही विवाह करना था
तो हमें पहले बताते हम इश्क नहीं तैयारी करते..!!