Mood off Status in Hindi | मूड ऑफ स्टेटस

Mood Off Shayari in Hindi & English has great significance among readers. It is a reason that they Share mood off shayari in Hindi , Ghazals & Nazms with their friends and family members. Besides 2 lines Mood Off Shayari in Hindi , they can also send Mood Off Shayari images to their loved ones.

Mood off Status in Hind.

Mood off Status in Hindi – हिलो दोस्तों आप सब स्वागत है दोस्तों आज हम इस पोस्ट मे मूड ऑफ स्टेटस इन हिंदी – लाया हूँ जो आपको बहुत पसंद आयेगा तो दोस्तों कई बार टेंसन के मारे दिमाग़ ठिक नहीं रहता।

जैसे कभी आपके पापा ने डाट दिया हो या फिर किसी ने आपसे कुछ क़ह दिया जिसे आप आपको बहुत बुरा लगा और जिसे आपका Mood Off हो जाता है और कुछ जो मूड ऑफ करने की सबसे ज्यादा Tension देखि गयी है वो सच्ची मोहब्बत जब भी मिलती हैं तो ज़िन्दगी खुशनसीब बन जाती हैं। Mood off Status in Hindi : दोस्तों जिंदगी में उतार चढ़ाव तो आता रहता है कभी हम खुश रहते हैं तो कभी दुःख कभी कभी कुछ पल ऐसे आते हैं जब हमारा मूड खराब हो जाता है उस समय हम निराश होने लगते हैं । कभी पापा से लड़ाई तो कभी मम्मी से लड़ाई या फिर girlfriend/boyfriend से लड़ाई ऐसे में हमारा Mood off हो जाता है । तो इसी लिए हम आपके लिए लाये हैं Mood off Shayari in Hindi, Mood off Status in Hindi, Mood off Images आदि जिनको आप अपने मूड ऑफ होने पर status या किसी को भेज सकते हैं ।

mood off shayari

mood off shayari girl

mood off shayari boy

mood off shayari in hindi

mood off shayari

Mood off Sad Shayari in Hindi

हर बार इल्जाम हम पर ही लगाना ठीक नहीं,
वफा खुद से नहीं होती और खफा हम पर होते हो !
Mood off 😒😒😒😢

 

अफसोस होता है उस पल का,
जब अपनी पसंद कोई और चुरा लेता है,
ख्वाब हम देखते रहते हैं,
और हकीकत कोई और बना लेता है !!

 

मिलने को तो हजार मिल जाए,
पर तुम साथ हो तो जीने की वजह मिल जाए !!
Mood off 😒😒😢

 

शाम भी थी धुआँ धुआँ हुस्न भी था उदास उदास,
दिल को कई कहानियाँ याद सी आ के रह गईं..!!

 

जो भी हमसे नाराज हुए हमने उन्हें बहुत मनाया,
आज हम खफा हुए तो कोई नहीं आया !!
Mood off 😒😒😒😢

 

एक दिन वक्त भी साथ बैठकर रोया मेरे,
कहने लगा तू तो ठीक है बस मै ही खराब हूँ !

Mood off Status Hindi

पहले लगा था तुम ही दुनिया हो,
अब ये लगता है तुम भी दुनिया ही हो !
Mood off 😒😒😢

 

वो भूलता जा रहा है मुझे,
मेरे दिल ने उसे याद किया है,
जिसे सबसे ज्यादा चाहा मैनें
उसी ने मुझे बर्बाद किया है !

 

वो तेरे खत तेरी तस्वीर और सूखे फूल,
उदास करती है मुझको निशानियाँ तेरी !!

 

जिसे रोज याद करता है ये दिल,
ओही आज भूल गया है !!
आज फिर मूड ऑफ😒😢

 

तू भुला दे मुझे इस बात का शिक़वा नही,
तू ने मुझे रुलाया इस बात का कोई गिला नही,
जिस दिन हमने तुझे भुला दिया,
बस तभी समझ लेना कि दुनिया मे हम नहीं !!

 

कोई मैसेज मत करो आज Mood off है !
😒😒😒😢

 

ताले लगा दिए दिल को अब उसका अरमान नहीं,
बंद होकर फिर खुल जाए ये कोई दुकान नहीं !!

मूड ऑफ स्टेटस इन हिंदी

देखी है बेरुखी की आज हम ने इन्तेहाँ,
हमपे नजर पड़ी तो वो महफिल से उठ गए !!

 

जिंदगी गुजर गयी है,
दूसरों को प्यार जताने में लेकिन अब नही !
😒😒😒😢

 

चाह कर भी पूछ नहीं सकते हाल उनका,
डर है कहीं कह ना दे की ये हक तुम्हे किसने दिया !!

 

कुछ ऐसे हादसे भी होते हैं ज़िंदगी में ऐ दोस्त,
इंसान बच तो जाता है मगर जिन्दा नहीं रहता !!

 

आज फिर Mood off हो गया !
Don’t call me ok 😒😢

 

दुनियां में सब के साथ सब रहा,
बस तुम्हारे साथ मेरा रिश्ता नहीं रहा !

 

वो क्या करेगा लेके जमाने की राहतें,
जिसको तुम्हारी याद में रोना पसंद है !

 

छूट गया हाथों से वो मेरे कुछ इस कदर,
रेत फिसलती है जैसे बन्द मुट्ठी से !

 

छूट गया हाथों से वो मेरे कुछ इस कदर,
रेत फिसलती है जैसे बन्द मुट्ठी से !

 

प्यार गया तो सही मगर मूड ऑफ कर गया !

 

तूझे मेरी मुस्कान अच्छी लगती थी,
ले आज तूझे वो भी दे दी !!

दोस्तों इस दुनिया में सभी को परेशनी रहती है कुछ बातो से बहुत दिमाग ख़राब रहता है तो कभी किसी को अपना प्यार नहीं मिलता या किसी को कोई टेंशन रहती है अपनी ज़िन्दगी में तो इसलिए आज हम आपके लिए Best 70+ Mood Off Shayari in Hindi | मूड ऑफ शायरी [2022] ले कर आये हैं।

Hey Guyz , I am come with latest collection of Mood off Shayari in Hindi. I hope, you will like this Mood off Shayari in Hindi post. You can download the Mood off Shayari with HD images in Hindi.

READ MORE SHAYARIES ON SHAYARI STAR:-

HINDI SHAYARI

.