Maut Shayari in Hindi

Maut Shayari in Hindi

Maut Shayari in Hindi – दोस्तों जब किसी से प्यार हो जाये और वह इंसान आपको नही मिलता है तो हर किसी के दिमाग में यही चलता है की इस से अच्छा मुझे मौत ही आ जाये । ऐसे में हर कोई मौत पर शायरी Maut Shayari ढूँढता है जैसे- Death Shayari, Dard Bhare Status, Maut Shayari Image, Maut Shayari For Girlfriend/Boyfriend आदि आपको इस पोस्ट में मिलेगा ।

2 Line Maut Shayari in Hindi

तू बदनाम ना हो इसलिए जी रहा हूँ मैं
वरना मरने का इरादा तो रोज होता है !😭

सुलगती जिंदगी से मौत आ जाये तो बेहतर है !
हमसे दिल के अरमानों का अब मातम नहीं होता !

हद तो ये है कि मौत भी तकती है दूर से हमें ,
लेकिन उसको इंतजार है मेरी खुदकुशी का है ।

 

किसी खुशी के साथ जीना हो नही पा रहा मेरा,
मुझे अब किसी गम के साथ मौत का सफर तय करना है !

 

“मौत को तो यूँ ही बदनाम करते हैं लोग,
तकलीफ तो साली जिन्दगी देती है!😭

 

क्या कहूँ तुझे ख्वाब कहूँ तो टूट जायेगा,
दिल कहूँ तो बिखर जायेगा !
आ तेरा नाम जिन्दगी रख दूँ !
मौत से पहले तो तेरा साथ छूट न पायेगा !

 

“मौत पर भी यकीन है उस पर भी एतबार है !
देखते हैं पहले कौन आता है दोनो का इंतज़ार है !😒

Maut Par Shayari in Hindi

“आसमान के परे मुकाम मिल जाए,
खुदा को मेरा ये पैगाम मिल जाए,
थक गयी है धड़कनें अब तो चलते चलते,
ठहरे ये सांसे तो शायद आराम मिल जाए !

 

वफा सीखनी है तो मौत से सीखो,
जो एक बार अपना बना ले तो,
फिर किसी का होने नहीं देती !

 

“वो कर नहीं रहे थे मेरी बात का यकीन,
फिर यूँ हुआ की मर के दिखाना पड़ा मुझे!😭

 

एक दिन हम भी कफन ओढ़ जायेंगे,
सब रिश्ते इस जमीन से तोड़ जायेंगे,
जितना जी चाहे सता लो मुझे,
एक दिन रोते हुए सबको छोड़ जायेंगे !

 

“छोड़ दिया मुझको आज मेरी मौत ने ये कह कर,
हो जाओ जब जिन्दा तो खबर कर देना !

Death Shayari in Hindi

चूम कर कफन में लपटे मेरे चेहरे को !
उसने तड़प के कहा !
नए कपड़े क्या पहन लिए !
तो हमें देखते भी नहीं !

 

“लम्बी उम्र की दुआ मेरे लिए न माँग,
ऐसा न हो कि तुम भी छोड़ दो और मौत भी न आये !😒

 

मेरे चहरे से कफन को हटा कर !
जरा दीदार तो कर लो !
ऐ बेवफा बंद हो गई है वो आंखे !
जिन्हे तुम रुलाया करते थे !

 

” इश्क कहता है मुझे एक बार कर के तो देख !
तुझे मौत से नहीं मिलाया तो मेरा नाम बदल देना !

 

पता नहीं कौन सा जहर मिलाया था,
मोहब्बत में तुमने,
न जिंदगी अच्छी लगती हैं,
ना हीं मौत आती हैं।

मौत शायरी हिंदी में

कितना दर्द है दिल में दिखाया नहीं जाता,
किसी की बर्बादी का किस्सा सुनाया नहीं जाता,
एक बार जी भर के देख लो इस चहरे को,
क्यूंकि बार बार कफन उठाया नहीं जात !

 

“इक तुम हो जिसे प्यार भी याद नहीं,
इक में हूँ जिसे और कुछ याद नहीं,
जिन्दगी मौत के दो ही तो तराने हैं,
इक तुम्हें याद नहीं इक मुझे याद नही !

 

एक मुर्दे ने क्या खूब कहा है,
ये जो मेरी मौत पर रो रहे है,
अभी उठ जाऊं तो जीने नहीं देंगे।

 

जहर पिने से कब मौत आती है,
मर्जी खुदा की भी चाहिए मरने के लिए !

मौत पर शायरी

मोहब्बत के नाम पे दीवाने चले आते हैं,
शमा के पीछे परवाने भी चले आते हैं,
तुम्हें याद न आये तो चले आना मेरी मौत पर,
उस दिन तो बेगाने भी चले आते हैं ।

 

न जाने किस गुनाह की सजा दे दी,
उसे लिखकर किसी ओर के नसीब में,
मेरे खुदा ने ही मुझे मौत दे दी !

 

वादे तो हजारों किये थे उसने मुझसे,
काश एक वादा ही उसने निभाया होता,
मौत का किसको पता कि कब आएगी,
पर काश उसने जिन्दा न जलाया होता !

 

“जहर पीने से कहाँ मौत आती है,
मर्जी खुदा की भी चाहिए मौत के लिए !

 

यूँ तो हादसों में गुजरी है हमारी जिंदगी,
हादसा यह भी कम नही की,
हमें मौत न मिली ।

 

वो साथ थे तो मौत का खौफ था मुझे,
अब मैं तन्हा हुँ तो मौत क्यों नहीं आती मुझे !

Maut Shayari in Hindi

मौत की चिंता नहीं सताती मुझे,
मेरे सपनों का अधूरापन सताता है,
आज भी दिल में जल रही है
आग मेरा जूनून बताता है ।

 

मोहब्बत और मौत दोनों बिन बुलाए मेहमान होते है,
कब आजाए कोई नहीं जानता लेकिन,
दोनो का एक ही काम है एक को दिल चाहिए,
दुसरी को धड़कन !!

 

तकदीर बदलने की हिम्मत किसमें होती है !
सुना है मौत हाथों की रेखा में लिखी होती है !

 

कितना और दर्द देगा बस इतना बता दे,
ऐसा कर ऐ खुदा मेरी हस्ती मिटा दे,
ये घुट घुट कर जीने से तोह मौत बेहतर है,
में कभी न जागूँ मुझे ऐसे नींद सुला दे !

 

जब जान प्यारी थी तब दुश्मन हजार थे,
अब मरने का शौक है तो कातिल नहीं मिलते ।

Maut Shayari in Hindi for Girlfriend

वो ढूंढ रहे थे हमें शायद उन्हें हमारी तलाश थी,
पर जहाँ वो खड़े थे वही दफन हमारी लाश थी !

 

मौत की वादियों से मैं कभी,
खुद को बचा तो न पाऊँगी,
पर जब तक चली साँसे,
कसम तेरी ये मोहब्बत निभाऊंगी !

 

आशिक मरते नहीं सिर्फ दफनाए जाते हैं,
कब्र खोद कर देखो इंतजार में पाए जाते हैं ।

 

एक दिन जब हुआ इश्‍क का एहसास उन्‍हें,
वो हमारे पास आ कर सारा दिन रोते रहे,
और हम भी इतने खुदगरज निकले यारों कि,
आँखे बंद कर के कफन में सोते रहे !

 

साँसों के सिलसिले को न दो जिंदगी का नाम,
जीने के बावजूद भी मर जाते हैं कुछ लोग !

 

कम से कम मौत से ऐसी मुझे उम्मीद नहीं,
ज़िंदगी तू ने तो धोके पे दिया है धोका !!

 

ये जमीं जब खून से तर हो गई है,
जिन्दगी कहते हैं बेहतर हो गई है,
हाथ पर मत खींच बेमतलब लकीरें,
मौत हर पल अब मुकद्दर हो गई है !

 

मौत से बचने का सबसे शानदार तरीका है,
दूसरे के दिलों मे जिंदा रहना सीख लो !

Maut Shayari in Hindi for Boyfriend

मेरी जिंदगी तो गुजरी तेरे हिज्र के सहारे,
मेरी मौत को भी कोई बहाना चाहिए !

 

मौत जिस्म की रिवायत है,
रूह को बस लिबास बदलना है !

 

किसी को दिल से चाहना बुरा तो नहीं किसी,
को दिल में बसना बुरा तो नहीं गुनाह गोगा,
ज़माने की नजर में तो क्या हुआ ज़माने,
वाले भी इंसान है कोई भगवान तो नहीं !

 

तमन्ना यही है बस एक बार आये,
चाहे मौत आये चाहे यार आये !

 

सुलगती जिंदगी से मौत आ जाये तो बेहतर है,
हमसे दिल के अरमानों का अब मातम नहीं होता !

 

अगर रुक जाये मेरी धड़कन तो मौतन समझना,
कई बार हुआ है ऐसा तुझे याद करते करते !!

 

जिन्दगी से तो खैर शिकवा था,
मुद्दतों मौत ने भी तरसाया !

 

अब नाराजगी खत्म कर दे मौत से कह दो,
वो बदल गया है जिसके लिए हम जिन्दा थे !

 

READ MORE SHAYARIES ON SHAYARI STAR:-

HINDI SHAYARI

.
Kahan Dhoondhoge Mujhko, Mera Pata Lete Jao,
Ek Kabr Nai Hogi Us Par Jalta Diya Ho.

कहाँ ढूंढोगे मुझको, मेरा पता लेते जाओ,
एक कब्र नई होगी उस पर जलता दिया होगा।

Kya Kahun Tujhe… Khwab Kahun To Toot Jayega,
Dil Kahun, To Bikhar Jaayega.
Aa Tera Naam Zindagi Rakh Doon,
Maut Se Pahle To Tera Saath Chhoot Na Payega.

क्या कहूँ तुझे… ख्वाब कहूँ तो टूट जायेगा,
दिल कहूँ, तो बिखर जायेगा।
आ तेरा नाम ज़िन्दगी रख दूँ,
मौत से पहले तो तेरा साथ छूट न पायेगा।
तमन्ना यही है बस एक बार आये,
चाहे मौत आये चाहे यार आये !
सुलगती जिंदगी से मौत आ जाये तो बेहतर है,
हमसे दिल के अरमानों का अब मातम नहीं होता !
अगर रुक जाये मेरी धड़कन तो मौतन समझना,
कई बार हुआ है ऐसा तुझे याद करते करते !!
जिन्दगी से तो खैर शिकवा था,
मुद्दतों मौत ने भी तरसाया !
अब नाराजगी खत्म कर दे मौत से कह दो,
वो बदल गया है जिसके लिए हम जिन्दा थे
Tum Dard Bhi Ho Mera Aur Dard Ki Dawa Bhi Ho,
Meri Maut Ka Karan Bhi Ho Tum, Jeene Ki Vajah Bhi Ho,
Khuli Nazro Se Tum Door Ho Bahut Mujhse,
Band Ankhon Me Har Jagah Mere Paas Bhi Ho Tum.

तुम दर्द भी हो मेरा और दर्द की दवा भी हो,
मेरी मौत का कारण भी हो तुम, जीने की वजह भी हो,
खुली नज़रो से तुम दूर हो बहुत मुझसे,
बंद आँखों में हर जगह मेरे पास भी हो तुम।