Love Shayari प्यार को समझना होता है। प्यार लाइफ का सब से अच्छा एहसास है प्यार का नाम सुनते ही दिल में एक ख़ुशी सी होने लगती है। प्यार एक ऐसा शब्द है जो किसी भी परेशानी को दूर करने में सहायता कर सकता है किसी से प्यार होना कितना अच्छा लगता है। प्यार जब होता है तो लाइफ कितनी कलरफुल लगने लगती है सब अच्छा – अच्छा लगने लगता है।
प्यार हर दुख – दर्द को ख़त्म करने कि दवा है प्यार लाइफ को जीने कि राह है यह इंसान को आगे बढ़ाने का रास्ता है। प्यार एक ऐसी राह है जिस पर चल कर हर मुश्किल रास्ते को पार किया जा सकता है , यह रास्ते को सरल बने देती है। प्यार एक जुड़ाव है जो किसी के साथ भी हो सकता है , इस जुड़ाव को रोका नहीं जा सकता है।
किसी के साथ प्यार होना कितना अच्छा है ना जिस को प्यार हो जाता है वो व्यक्ति स्वर्ग में होने के समान है।
जब किसी को नया – नया प्यार होता है तो वो पल कितना अच्छा होता है अगर दिल कि बात कि जाए तो कभी दिल कि धड़कन तेज़ होती है तो कभी दिल कि धड़कन धीमी हो जाती है यह ऐहसास कितना अच्छा होता है इस ऐहसास को शब्दो में बयाँ करना बहुत कठिन है।
प्यार पर बहुत सी मूवी – गाने और भी बहुत कुछ बन चुके है क्योकि प्यार इतना प्रभावशाली है कि इसके बारे में कौन नहीं जानना चाहता है। आप भी प्यार के बारे में जानना चाहते हो तो हमारी love shayari पढ़ सकते हो।
Table of Contents
Love shayari hindi
तुझको मैने सबसे ज्यादा अहमियत दी थी,
तू गैरो की हो रही थी मेने बहुत मिन्नत की थी,
लोगो की नियते ख़राब है तू कब समझेगी,
मैने तेरे साथ उम्रे की नियत की थी।
Tujhko mene sabse jayada ahemiyat di thi,
Tu gairo ki ho rhi thi mene bahut mannat ki thi,
Logo ki niyate kharab hai tu kab samajegi,
Mene tere sath Umrey ki Niyat ki thi.

हमने भी सोचा कि वह टूट कर भी चाहेगा हमे,
लेकिन सोचा भी हमने, चाहा भी हमने और टूट भी हम ही गये।
Hamane bhi socha ki woh tut kar bhi Chahega hame,
Lekin Socha bhi hamane, chaha bhi hamane aur tut bhi ham hi gaye.
ज़रा से आँशु ही तो आये है, मुस्कान थोड़ी गयी है,
दुःख से रुकसत ही तो हुए है ख़ुशी से जान पहचान थोड़ी गयी है,
इतनी भी कोई दुःख की बात है नहीं ज़रा सा दिल ही तो टूटा है,
हमारी मुस्कान थोड़ी गयी है ।
Zara se aanshu hi to aaye hai, Muskaan thodi gyi hai,
Dukh se rukasat hi to hue hai khushi se jaan pahechan thodi gayi hai,
Itni bhi koi dukh ki baat hai nhi zara sa dil hi to toota hai,
Hamari Muskan thodi gayi hai.
“कल मैं उसकी गली से गुजर रहा था
क्या बताऊँ मेरे दिल में क्या रहा था। “
“Kal main uski gali se gujar raha tha
Kya bataun mere dil mein kya raha tha.”
Love shayari photos
शर्त लगी थी खुदा से मेरी की हर बुरा वक्त देख सकता हु में,
आज उसकी शादी है उससे बुरा क्या देख सकता हु में।
Shart lagi thi khuda se meri ki har bura wakat dekh sakta hu me,
Aaj uski Shaadi hai usse bura kya dekh sakata hu me.

एक हाथ मेरा थाम कर उसने ज़िन्दगी भर ना छोड़,
ने का वादा किया था, कोई बताओ कि उसके इसी वाडे के भरोसे,
मैने प्यार उसे कितना ज्यादा किया था।
Ek hath mera tham kar usne zindagi bhar naa chod,
ne ka wada kiya tha, Koi Batao ki uske isi vaade ke bharose,
Mene pyaar use kitna jayada kiya tha.
Latest Top 20+ Love Shayari in Hindi ( 2020 )
सीधे सीधे चल रहे थे ज़िन्दगी के सफ़र में,
एक बार तुम पर नज़र क्या पड़ी मेरी,
सला हम तो गुमनाम हो गए।
Sidhe Sidhe chal rhe the zindagi ke safar me,
Ek baar tum par nazar kya padi meri,
Sala ham toh gumnaam ho gaye.
“बहुत दिनों से नजर में थी,पता नहीं किसकी नजर लगी,
अब कही नजर ही नहीं आती।”
“Bahut dino se najar mein thi, pata nahi kiski najar lagi,
Ab kahi najar hi nahi aati.”
Love shayari English
थोड़ा सा नाम क्या हुआ जलने लगे सारे के सारे,
उखड तोह कुछ नही पाये बस मुँह देखते रहे गए बेचारे।
Thoda sa naam kya hua jalane lage saare ke saare,
Ukhad toh kuch nhi paye bus muh dekhate rahe gye bechare.
दिखा भी ना सके, छुपा भी ना सके I
जिससे थी हमें मुहब्बत उसे बता भी ना सके।
Dikha bhi na sake, chhupa bhi na sake.
Jisse thi hamen muhabbat use bata bhi na sake
कभी कभी लोग कुछ पल ऐसे आ जाते है
हमें आपकी याद दिला जाते है ।
Kabhi kabhi log kuch pal aise aa jaate hai
Hamen aapki yaad dila jaate hai.
हल तो उन्हें चाहिए जो सवाल करते है
मैंने तो इजाजत मांगी है ।
Hal to unhen chahiye jo savaal karate hai
Maine to ijaajat maangi hai.
Final Words:-
प्यार जिसे जीने में मजा आता है , यह जब होता है तो अपनी एक अलग ही पहचान होती है | प्यार एक जूनून है जिसके होने से जरूरत पता चलती है इंसान को जरूरत से यह मतलब है कि इंसान का अपनी लाइफ में क्या महत्व है।
जब इंसान को अपनी लाइफ में अपनी जरूरत पता चलती है तो वो अपने आपको महत्व देने लगता है। प्यार ही ऐसी चीज़ है जिस से इंसान को दुनिया कि समझ आती है उसको पता चलता है कि इस दुनिया में उसका क्या काम है वो इस दुनिया में क्यों आया है। इंसान कि लाइफ में जब कोई पार्टनर आता है तो वह सभी काम सोच समझ कर करता है उसको अपने लाइफ पार्टनर कि ख़ुशी भी देखनी होती है।
जब इंसान रिलेशनशिप में आता है तो उसकी जरूरत और ख़र्चे दोनों बढ़ जाते है वो अपने साथ – साथ अपने पार्टनर को भी मानता है। जब इंसान किसी के साथ रिलेशनशिप में आता है तो उसे सामाजिक ज्ञान कि प्राप्ति होती है उसे समझ में आ जाता है कि इस समाज में कैसे रहा जाता है। आपको भी किसी से प्यार है और आप अपने प्यार को और अधिक बढ़ाना चाहते हो तो आप आप हमारी love shayari को पढ़ कर प्यार की अहमियत समझ सकते हो और अपने प्यार को अपने पार्टनर को share भी कर सकते हो। आपको हमारा collection कैसे लगा हमे comment करके जरूर बताये।
Leave a Reply