Hindi sad shayari | Hindi sad shayari image | Hindi sad shayari in english

Latest collection of Hindi sad shayari . You will like this Hindi sad shayari image post. You can download the Hindi sad shayari . Hey Everyone , I am come with the latest collection of Hindi sad shayari . I hope, you will like this Hindi sad shayari image post. You can download the Hindi sad shayari in english with HD images.

Hindi sad shayari

Hindi sad shayari|Hindi sad shayari image
Hindi sad shayari|Hindi sad shayari image

किसी ने धूल क्या झोंकी
आखों में,
पहले से बेहतर दिखने लगा है

मैं उस किताब का आख़िरी पन्ना था,
मैं ना होता तो कहानी ख़त्म न होती

कुछ लोग मुझे
अपना कहा करते थे साहब !
आखिर बदल जाने वाले..!!!

तमाशा न बना मेरी मोहब्बत का
कुछ तो लिहाज़ कर
अपने किए वादों का

बहुत अन्दर तक
तबाही मचाता है वो आंसू !!
जो आँखों से बह नहीं पाता !!

Hindi sad shayari|Hindi sad shayari image|Hindi sad shayari in english

कुछ ऐसे हादसे भी
ज़िन्दगी में होते है
इन्सान बच तो जाता है
पर जिंदा नही रहता

चाह कर भी पूछ नहीं सकते
हाल उनका !!
डर है कहीं कह ना दे कि
ये हक तुम्हें किसने दिया !!

कहता था तू न मिला तो मर जाऊंगा,
वो आज भी ज़िंदा है !
यही बात किसी और को कहने के लिए !!

Hindi sad shayari

Hindi sad shayari
Hindi sad shayari

वो सब इल्जाम मेरे नाम करके,
बिछड़ने की बहाना चाहते हैं !!

अब कोई मुझको
दिलाये न मोहब्बत का यक़ीन !

जो मुझे भूल न सकते थे
वही भूल गए !!

चुप चाप सहती खामोशियो की
क्या खता थी
मंजिल पे पहुच कर दूर जाने की
क्या वजह थी

दिल ने सोचा था की टूट कर चाहेंगे उसे !
सच मनो..

Hindi sad shayari|Hindi sad shayari image|Hindi sad shayari in english

टूटे भी बहुत और चाहा भी बहुत!!

कितने अजीब हैं ये ज़माने के लोग
खिलौना छोड़ कर
जज़्बातों से खेलते हैं !!

अगर किसी से
मोहब्बत बेहिसाब हो जाए,

तो समझ जाना
वो नसीब में नहीं है तुम्हारे

मै क्यों करो मोहब्बत किसी से
मै तो गरीब हूँ

लोग बिकते है और खरीदना
मेरे बस की बात नही

Hindi sad shayari image

Hindi sad shayari image
Hindi sad shayari image

माना की हम गलत थे
जो तुझसे चाहत कर बैठे
पर रोओगे तुम भी
ऐसे वफ़ा की तलाश मे

अफसोस ना कर
वो था ही नहीं तेरे लिए,
अगर था तो बस एक “सबक”

Hindi sad shayari|Hindi sad shayari image|Hindi sad shayari in english

कोई और गुनाह करवा दे
मुझ से मेरे खुदा,
मोहब्बत करना
अब मेरे बस की बात नहीं ।

लगा कुछ घुटन सी
महसूस होती होगी उसे,
थोड़ी ढील क्या दिया
उसने आसमान ही बदल दिया।

Hindi sad shayari in english

Hindi sad shayari in english
Hindi sad shayari in english

ये मत सोचना कि खुदा से भी
छुपा लोगे असलियत तुम,
वहा सबका लेखा जोखा होता है।

अपनी हालात का
ख़ुद अहसास नहीं मुझको,
मैंने औरों से सुना है कि
परेशान हूं मैं।

कितनी ज़ल्दी
दूर चले जाते है वो लोग
जिन्हें हम ज़िन्दगी समझ कर
खोना नही चाहते

कोशिश के बाद भी जो
पूरी ना हो सकी
तेरा नाम भी उन ख्वाइशों मैं हैं

अफसोस ना कर
वो था ही नहीं तेरे लिए,
अगर था तो बस एक “सबक”

रिश्ते उन्ही से बनाओ
जो निभाने की औकात रखते हो,
बाकी हरेक दिल
काबिल-ऐ-वफा नही होता

कोई अपना नहीं होता
अपना कहने से,
किसी को फर्क नहीं पड़ता
किसी के रोने से ।

नींद आ जाए तो सो जाया करो,
यूँ रातों को जागने से
मेहबूब लौटा नहीं करते।

Hindi sad shayari|Hindi sad shayari image|Hindi sad shayari in english

मैं खुद कभी बेचा करता था,
दर्दे दिल की दवा,
आज वक़्त ने मुझे
अपनी ही दुकान पर ले आया

इश्क़ में ज्यादा उम्मीदें ना रख,
कई सपने टूटते देखे है मैंने।

जी भर के ज़ुल्म कर लो ,
क्या पता मेरे जैसा फिर
कोई बेजुबान मिले या न मिले

कोई अपना नहीं होता
अपना कहने से,
किसी को फर्क नहीं पड़ता
किसी के रोने से ।