Good Night Messages in Hindi : जो आपके दिल के करीब है उन्हें शुभरात्रि यानी गुड नाइट कहना तो बनता है। तो आप भी भेजें अपने चाहने वालो को और सोने से पहले उनके चहरे पे लाये एक अच्छी सी मुस्कुराहट ।
यदि आप भी Good Night Messages, शुभ रात्री संदेश, Good Night Shayari, Good Night Status, Good Night Images आदि ढूंढ रहे हो तो आपको इस Website पर ढेर सारे Good Night Status पढ़ने तथा Share करने को मिलेंगे ।
Sweet Good Night Messages
मोमबत्तिया नहीं जलती लाइट के बिना
चाँद नहीं चमकता है नाईट के बिना
तो हम कैसे सो सकते हैं
तो आपको गुड नाईट कहे बिना। 🌙
जिंदगी एक रात है,
जिसमे ना जाने कितने खवाब है,
जो मिल गया वो अपना है,
जो टूट गया वो सपना है !
Good Night
“हो मुबारक आपको ये सुहानी रात,
मिले ख्वाबो में भी खुदा का साथ,
खुले जब आपकी आँखे तो,
ढेरो खुशियां हो आपके साथ ।
Good Night sweet dream💞
मिलने आएंगे हम आपसे ख्वाबों में,
जरा रोशनी के दिए बुझा दीजिए,
अब और नहीं होता इंतजार आपसे मुलाकात का,
जरा अपनी आँखों के परदे तो गिरा दीजिए !
“चाँद तारो से रात जगमगाने लगी
फूलों की खुशबू से दुनिया महकने लगी
सो जाओ रात हो गई है काफी
निंदिया रानी भी आपको देखने है आने लगी,
Happy Good Night🌚⚡
चाँद ने चाँदनी बिखेर दिए है,
तारों ने आसमान को जगमगा डाला है,
अब कहने को तुम्हें Good Night
देखो जन्नत से कोई फरिश्ता आया है।
“सितारों में अगर नूर न होता,
तन्हा दिल मजबूर न होता,
हम आपको गुड नाईट कहने ज़रूर आते,
अगर आप का घर दूर न होता ।
सुभ रात्रि🌚⚡
Good Night Messages for Friends
चाँद की चाँदनी से एक पालकी बनायी है !
ये पालकी हम ने तारों से सजाई है !
ऐ हवा जरा धीरे-धीरे ही चलना !
मेरे दोस्त को बड़ी प्यारी सी नींद आई है।
“इस प्यारी सी रात में
प्यारी सी नींद से पहले
प्यारे से सपनों की आशा में
प्यारे से दोस्त को
प्यारी सी गुड नाईट ।🌕💕
“रात क्या हुई रौशनी को भूल गए
चाँद किया निकला सूरज को भोल गए
माना कुछ देर हमने SMS नहीं किया,
आपको तो क्या याद करना भोल गए ।
Good Night
“क्या मालूम अब कैसे कटेगी ये रातें
तेरी जुदाई का गम कैसे सहेगी ये रातें
बहुत लम्बा होता है इंतज़ार का समय
बस तेरे ख्याल में कटेगी अब ये रातें,
“देखो फिर रात आ गयी ,
गुड नाईट कहने की बात याद आ गयी,
हम बैठे थे सितारों की पनाह में ,
चाँद को देखा तो आपकी याद आ गयी !
Good Night Sweet Dreams
“टाइम लगे कभी याद कर लेना दोस्त,
एक बस तुमको ही तो याद करते है।
🌙Good Morning🌕
“रात का चाँद आसमान मे निकल आया है,
साथ मे तारो की बारात लाया है,
जरा आसमान की तरफ देखो वो आपको,
मेरी ओर से गुड नाईट कहने आया है !
सितारे चाहते हैं कि रात आये,
हम क्या लिखें कि आपका जवाब आये,
सितारों की चमक तो नहीं मुझमे,
हम क्या करें कि आपको हमारी याद आये।
“हर कोई सो जाता है कल के लिए,
मगर ये नही सोचता की,
आज जिसका दिल दुखाया है,
वो सोया होगा या नही !
आँखे भी मेरी पलकों से सवाल करती है !
हर वक्त आपको ही याद करती हैं !
जब तक न कहें Good Night आपको ,
कम्बक्त सोने से भी इंकार करती है !
सुभ रात्रि❣️
Good Night Messages in Hindi
“देखो फिर रात आ गयी
गुड नाईट कहने की बात याद आ गयी
हम बैठे थे सितारों की पनाह में
चाँद को देखा तो आपकी याद आ गयी,
Good Night Sweet Dreams💚
रात भी नींद भी कहानी भी,
हाय क्या चीज है जवानी भी,
एक पैगामे जिन्दगानी भी,
आशिकी मर्गे नागहानी भी !
तेरे बिना कैसे गुजरेगी ये रातें,
तन्हाई का गम कैसे सहेंगी ये रातें,
बहुत लम्बी है घड़ियां इंतजार की,
करवट बदल बदल कर कटेंगी ये रातें,
Good Night
मेरी हर धड़कन को आस तेरी होती है,
हर पल मेरी नजर को तलाश तेरी होती है,
हर रात बड़ा प्यारा एहसास होता है हम को,
लगता है जैसे मेरे पास तू होती है !
सुभ रात्रि
चांद को भेजा है आपको सितारे दिखाने के लिए !
अब रात हो गई है सो जाओ मीठे सपनो में जाने के लिए !
फिर सूरज को भी भेजेंगे आपको उठाने के लिए ।
Good Night
शाम की शमा में एक तस्वीर नजर आती है,
तब ही लबों से ये बात निकल आ जाती है,
कब होगी आप से दिल लगाकर बातें,
यही सोचकर हर रात गुजर जाती है !
मोम्बत्त्याँ नहीं जलती लाइट के बिना,
चाँद नहीं चमकता है नाईट के बिना,
तो हम कैसे सो सकते हैं,
आपको गुड नाईट कहे बिना !
Good Night
चाँद ने चाँदनी बिखेर दिए है,
तारों ने आसमान को जगमगा डाला है,
अब कहने को तुम्हें गुड नाईट,
देखो जन्नत से कोई फरिश्ता आया है !
रात गहरी हो रही है,
अब लाइट बुझा दीजिए,
एक हसीन ख्वाब आपका इंतज़ार कर रहा है,
बस अपने आंखों के परदे को गिरा दीजिए !
शुभ रात्रि संदेश हिंदी में
चाँद ने चाँदनी बिखेरी है,
तारों ने आसमान को सजाया है,
कहने को तुम्हें शुभ रात्रि,
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है !
शुभ रात्रि !
अब तो चिराग बुझा दीजिए,
मुझे तुम्हारे ख्वाब देखना हैं !
चाँद को भेजा है आपको लोरी सुनाने के लिए,
सितारों को भेजा है आपको सुलाने के लिए,
सो जाओ मीठे सपनो में आप,
सुबह सूरज को भेजेंगे आपको जगाने के लिए !
शुभ रात्रि🌖🌙
क्या नींद क्या ख्वाब आँखे बन्द करू,
तो तेरा चेहरा आंख खोलू तो तेरा ख्याल !गुड नाईट शुभ संदेश
हमें हर संभल को समय देना चाहिए क्योंकि क्या पता,
कल हमारे पास समय हो पर संबंध ना हो !
शुभ रात्रि !हो चुकी रात अब सो भी जाइए,
जो हैं दिल के करीब उनके ख्यालों में खो जाइए,
कर रहा होगा कोई इंतजार आपका,
ख्वाबों में ही सही उनसे मिल तो आइये !
बीता हुआ कल बदला नहीं जा सकता,
लेकिन आने वाला कल हमेशा आपके हाथ में होता है ।
शुभ रात्रि !सपनों से प्यार करने वालों को,
अक्सर रात को नींद नहीं आती ।
शुभ रात्रि !
ऐ पलक तु बन्द हो जा,
ख्बाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी,
इन्तजार तो सुबह दुबारा शुरू होगा,
कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी !Good Night Message
मिठी रातों में धीरे से आ जाती है एक परी,
कुछ खुशी के सपने लाती है एक परी,
कहती है की सपनों के सागर में डूब जाओ,
भूल के सारे दर्द जल्दी से सो जाओ !
क्या मालूम अब कैसे कटेगी ये रातें,
तेरी जुदाई का गम कैसे सहेगी ये रातें,
बहुत लम्बा होता है इंतजार का समय,
बस तेरे ख्याल में कटेगी अब ये रातें !
ऐ पलक तू बन्द हो जा,
कम से कम उनकी सूरत तो नजर आयेगी,
दिन तो ऐसे ही निकल जाता है,
कम से कम रात तो सुकून से गुजर जायेगी !
आप खुद अपने उपर विश्वास रखो,
आपका कल आज से बेहतर होगा !
Good Night 🌙🌓💞
चांदनी रात है और हवा भी चल रही है,
आपकी याद में हमारी मुस्कुराहट खिल रही है,
आपके ख्यालो की दुनिया में खो जाते है,
ओढ़ कर चाधर अब हम सो जाते हैं !
दीपक रात भर अँधेरे से लड़ता है,
तभी उजाला करता है तुम भी लड़ो,
और उजाला करो अपनी जिंदगी !!
Good Night
हर कोई सो जाता है कल के लिए,
मगर ये नही सोचता की,
आज जिसका दिल दुखाया है,
वो सोया होगा या नही !
Good Night
READ MORE SHAYARIES ON SHAYARI STAR:-