Funny shayari आज के इस भाग – दौड़ वाली दुनिया में लोग खुश रहना ही भूल गए है इसका कारण भी हम खुद ही है। इंसान आज के समय में खुश रहने के लिए पैसे कमा रहा है और सोच रहा है कि मेरे पास पैसे होंगे तो में खुश रहुगा। इंसान कि सोच यह हो गयी है कि पैसो से में ख़ुशी को भी खरीद लूँगा पर ख़ुशी चीज़ थोड़ी है जिसे बाजार जा कर लेंगे। हाँ , यह जरूर कहा जा सकता है कि पैसो से लाइफ को अच्छे (आराम) से जीने के चीज़े खरीदी जा सकती है।
इन चीज़ो को खरीद ने के बाद हो सकता है कि life में कुछ समय के लिए खुश हो सकते है परन्तु ये ख़ुशी पूरी life बनी रहेगी या इस ख़ुशी को आका जा सकता है ? इन सब बातो का यह मतलब नहीं निकल कर आता है कि इंसान ऐसा करना छोड़ दे , यह बात भी मानने योग्य है कि इन चीज़ो के होने से जो ख़ुशी मिलती है वो ख़ुशी किसी और कारण में नहीं मिल सकती है। इन छोटी – छोटी ख़ुशी से पूरी जिंदगी खुश रहा जा सकता है ? ये ख़ुशी पूरी जिंदगी खुश रहने का मूलमंत्र नहीं है।
हम लोग अपनी life में (ख़ुशी , funny , enjoyment , हँसना) इन सब से ज्यादा हम (दुखी होना , अपनी problems के बारे में सोचना , लोगो कि सोचना ) गलत विचारो के बारे में सोचते है। जिस से हमारी life में negetive thought आते है और हम कभी positive हो ही नहीं पाते है इन सब बातो को सोचने से हमारा टाइम भी खराब होता है।
इसका यह मतलब भी नहीं निकलता है कि दिन के 24 घण्टे ख़ुशी के बारे में सोचते रहे , अगर हम किसी चीज़ के बारे में अन्य्तिमे सोचते रहते है तो उससे लुटा इंसान को स्ट्रेस हो जाता है | अगर आपको भी खुश होना है और स्ट्रेस को दूर भगाना है तो आप हमारी Funny Shayari को पढ़ कर खुश हो सकते है। आपको हमारी shayari पढ़ कर ऐसी ख़ुशी मिलेगी जो अपने अंदर positive energy ले आयेगी।
Table of Contents
Funny shayari hindi
दिन भी ठीक से नहीं गुजरता,
और रात भी तडपती है,
क्या कहूँ तुझसे जाने मन,
मुझे तेरी माँ की गाली और
तेरे बाप की लाठी याद आती है।
Din bhi thik se nhi gujarata,
Or raat bhi tadapati hai,
Kya kahu tujhse jaane man,
Mujhe teri maa ki gaali aur
Tere baap ki lathi yaad aati hai.
जमाना चाहे या न चाहे हम तुझसे प्यार करेंगे
हम किसान के बेटे है,
आलू बेच कर प्यार का इजहार करेंगे….
Jamana chahe ya na chahe ham tujhse pyaar karenge
Ham kisan ke bete hai,
Aaloo bech kar pyaar ka ijahar karenge….
तुझे डर न होने देंगे,
और कभी खोने न देंगे,
बैठे रहो वर्ना दो थाप मरेंगे,
और रोने भी न देंगे…
Tujhe dur na hone denge,
or kabhi khone na denge,
Bethe raho varna do thaap marenge,
or rone bhi na denge…
फूल गिर जाते है जब तुम आती हो,
अंधी हो क्या गमलो से क्यों टकराती हो…
Fool gir jaate hai jab tum aati ho,
Andhi ho kya gamlo se kyu takarati ho…
Best Funny Shayari Collection in Hindi ( 2020 )
Funny shayari photo
सेनाज़ एक बात सुनो नाराज़ हो क्या,
आप इतने गौर से क्यों सुन रहे हो आप सेनाज़ हो क्या…
Senaz ek baat suno naraz ho kya,
Aap itne Gaur se kyu sun rhe ho aap senaz ho kya…
की तेरी मोहब्बत में कुछ ऐसी बात है,
की हर वखत तेरी याद मेरे साथ है,
दिल करता है तुम ही को तुमहि से चुरा लो,
पर अम्मी कहती है चोरी करना बुरी बात है…
Ki teri mohabbat me kuch esi baat hai
Ki har vakhat teri yaad mere sath hai,
Dil karata hai tum hi ko tumhi se chura lu,
Par Ammi kaheti hai chori karna buri baat hai…
Share chat funny shayari
तू यह मत सोच कि तू छोड़ देगी तोह टूट जाउंगा,
कमीना हूँ तेरे से अच्छी पटाऊँगा….
Tu yeh mat soch ki tu chod degi toh toot jaunga,
Kamina hu tere se achhi pataunga….
जब मैंने दरवाजा खोला तोह आपकी आंखों में आंसू,
चेहरे पर हसी और दिल में बेबसी थी,
आपने पहले क्यों नहीं बताया कि आपकी ऊँगली दरवाज़ों में फसी थी…
Jab mene drawaja khola toh aapki aankon me aanshu,
chahere par hasi aur dil me Bebasi thi,
Aapne pahele kyu nhi bataya ki aapki Ungli darawazo me fasi thi…
Final Words:-
अगर पूरी life को हँसते हुए life में fun और enjoy करते हुए निकलना है तो इसके लिए ये सोचना बंद करना पड़ेगा कि लोग क्या सोचेगें। ये बात किसी के समझ में आ गयी तो वो इंसान कभी life में दुखी नहीं हो सकता है। उस इंसान का हर पल life को enjoy करते हुए कटेगा। हम सब कि एक बहुत बड़ी problem ही यही है कि हमने ऐसा किया या बोला तो लोग क्या सोचेंगे लोग हमारे बारे में क्या बोलेगे ?
हम यह नहीं सोचते की अगर ऐसा काम या ऐसा कुछ करेंगे जिस से हमको ख़ुशी मिलेगी हमारी life का वो फन और एन्जॉयमेंट वाला मोमेंट हो सकता है। अगर ऐसा काम करने से किसी को कोई नुकसान ना हो और उस काम से हमे ख़ुशी मिले तो वो काम करने में हर्ज़ ही क्या है ?
हम लोगो के द्वारा कुछ भी काम करने से पहले समाज क्या सोचेगा यह सब से पहले आ जाता है ऐसी सोच होने से कोई भी कभी – भी खुश नहीं रह सकता है। हम खुद से ज्यादा समाज और लोगो के बारे में सोचते है अगर हम खुद के बारे में सोचना शुरू कर देना तो हम हमेशा खुश रहेंगे। हमे बिना लोगो की परवा किया खुद की life को अपने style में जीना चाहिए।
ऐसी सोच रखने से हम पूरी khush में खुश रहेंगे। अगर आप भी अपनी life को अपनी style में जीना पसंद करते हो और अपने mood को सभी को दिखाना पसंद करते हो तो आप हमारी funny shayari को अपने friends को instagram , facebook , whatsapp पर share कर सकते है। आपको और आपके friends को हमारी shayari पढ़ कर एक positive energy मिलेगी। आपको हमारी collection कैसी लगी हमें comment कर के जरूर बताये।
Related: Best Funny shayari in Hindi
Leave a Reply