Fake Love Shayari in Hindi – झूठे प्यार पर शायरी : सच्चा प्यार सभी के नसीब में कहाँ होता है आपको भी अपनी जिंदगी में कभी न कभी किसी ना किसी के साथ प्यार जरुर हुआ होगा । प्यार एक खूबसूरत एहसास है जिसे शब्दों में तोला नहीं जा सकता यह जिसके नसीब में हो उसकी जिंदगी मुकम्मल हो जाती है । लेकिन जब ओही प्यार हमारे साथ विश्वासघात कर देता है तो सब कुछ तहस-नहस हो जाता है ।
कभी-कभी जिसे हम इश्क समझ बैठते हैं वो झूठा प्यार या सिर्फ एक छलावा भर होता है। मन से जिसे टूट कर चाहा हो जब वो ही दिल के टुकड़े-टुकड़े कर दे तो उस दर्द के सामने दूसरे सभी दर्द फीके पड़ जाते हैं। इस पोस्ट के जरिए हम आपके लिए Fake Love Shayari in Hindi, Fake Love Quotes, Images, Status आदि लेके आये हैं जिनके जरिए आप अपना हाल-ए-दिल बयां कर सकते हैं। यदि आपको पसंद आता आता है तो शेयर जरुर करें ।
Fake Love Shayari
सच्चे प्यार की कदर कहाँ है इस दुनियाँ में,
यहां हर कोई अपना फायदा सोचकर रिश्ता बनाता हैं।
दर्द होता है ये जानकर कि तुम्हारे पास सबके लिए वक्त है,
बस मुझे छोड़कर ।
हमने मजाक में क्या कहा छोड़ दो मेरा साथ,
वो झटक कर हमारा हाथ चल दिए !
बहुत अजीब होती है ये मुहब्बत भी,
बेवफाई करो तो रोते हैं और वफा करो तो रुलाते हैं।
ए-सनम जिक्र बेवफाई का जब भी आता है,
याद तुम्हारी आती है और आंखों से आंसू निकल जाते हैं !
तुमने जो किया है मेरे साथ,
दिल को आज तक यकीन नहीं हो रहा है ।
हजारों आशिक इश्क की खातिर इश्क के रास्ते पर फना हो गए,
इक मेरी मुहब्बत में न जाने क्या कमी रह गई वो बेवफा हो गई ।
Fake Love Shayari 2 Line
“कुछ करना ही है तो वफा करो ए-मेरे-दोस्त,
बेवफाई तो सबने की है मजबूरी के नाम पर !
प्यार की भी अजीब साजिश है,
तोड़ भी देता है और टूटने भी नहीं देता !
प्यार को पड़कर उससे निकलना आसान नहीं होता,
चाहे प्यार सच्चा हो या झुटा !
कभी मुझ को साथ लेकर कभी मेरे साथ चल कर,
वो बदल गया अचानक मेरी जिंदगी बदल कर ।
इश्क मुहब्बत क्या है अब न रहा मालूम,
बस तुम्हारी याद आती है तो आंसू नहीं रुकते !
किसी ने पूछा इतना अच्छा कैसे लिख लेते हो ,
मैंने कहा दिल तोड़ना पड़ता है लफ्जों को जोड़ने से पहले ।
Fake Love Status in Hindi
बदलते लोग बदलते रिश्ते
और बदलता मौसम,
चाहे दिखाई ना दें पर महसूस जरूर होते हैं।
कड़वाहटें भी जरुरी है रिश्तों में,
कौन साथ रहने की कोशिश करता है
कौन नहीं पता चल जाता है।
इश्क के सपनों का वो हर मीठा लम्हा गुजर गया,
तेरा प्यार झूठा था वादे करके
मुकर गया ।
रुलाया न कर हर बात पर ए-जिन्दगी,
जरूरी नहीं हर इंसान की किस्मत में चुप करवाने वाला हो ।
कितना बुरा लगता है जब बादल हो और बारिश ना हो,
जब आंखे हो और ख्वाब ना हो,
जब कोई अपना हो और कोई पास ना हो !
आज के जमाने का ट्रेंड बन गया है,
झूठा प्यार और झूठा इकरार !
बहुत नाज था इस नासमझ दिल को,
तुम्हारे प्यार पर कमबख्त बेवफाई झेल,
नहीं पाया और टूट कर बिखर गया !
तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो,
क्या गम है जिस को छुपा रहे हो !
मोहब्बत में हमसे क्या खता हुई,
हमे मालूम नही,
क्यो हमसे वो जुदा हुई मालूम नही !!
रिश्तों को सफल बनाने के लिए केवल,
यकीन करना सीखो शक तो सारि दुनिया करती है !
प्यार में धोखा देने के लिए शुक्रिया,
तुम ना मिलते तो,
दुनिया समझ में न आती !!
ये दुनिया दिखावे की बनी हुई है,
यहाँ अपने तो असली में हैं,
पर उनका अपनापन दिखावे का है !
बहुत इज्जत करता हूँ मैं अपने दुश्मनों की,
क्युकी बहुत कुछ सीखा मैं इनसे ठोकर खा कर !
इश्क के सपनों का वो हर मीठा लम्हा गुजर गया,
तेरा प्यार झूठा था वादे करके मुकर गया !
READ MORE SHAYARIES ON SHAYARI STAR:-
कितना बुरा लगता है जब बादल हो और बारिश ना हो,
जब आंखे हो और ख्वाब ना हो,
जब कोई अपना हो और कोई पास ना हो !
आज के जमाने का ट्रेंड बन गया है,
झूठा प्यार और झूठा इकरार !
बहुत नाज था इस नासमझ दिल को,
तुम्हारे प्यार पर कमबख्त बेवफाई झेल,
नहीं पाया और टूट कर बिखर गया !
तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो,
क्या गम है जिस को छुपा रहे हो !
मोहब्बत में हमसे क्या खता हुई,
हमे मालूम नही,
क्यो हमसे वो जुदा हुई मालूम नही !!
रिश्तों को सफल बनाने के लिए केवल,
यकीन करना सीखो शक तो सारि दुनिया करती है !
प्यार में धोखा देने के लिए शुक्रिया,
तुम ना मिलते तो,
दुनिया समझ में न आती !!
ये दुनिया दिखावे की बनी हुई है,
यहाँ अपने तो असली में हैं,
पर उनका अपनापन दिखावे का है !
बहुत इज्जत करता हूँ मैं अपने दुश्मनों की,
क्युकी बहुत कुछ सीखा मैं इनसे ठोकर खा कर !
इश्क के सपनों का वो हर मीठा लम्हा गुजर गया,
तेरा प्यार झूठा था वादे करके मुकर गया !