200+ Emotional Sad Shayari in Hindi – SHAYARI STAR


Emotional sad shayari , alone sad shayaris , sad shayari in hindi , Dard sad shayari , sad shayari image , Heart Touching emotional Sad Shayari in Hindi .

Sad Shayari image

Looking for the latest collections of Sad Shayari image? If yes then you are at the right place. In this article, we are going to share some of the best Sad Shayari image apno ke liye & very sad shayari image & sad shayari image download . We have shared new updated Shayari’s that you will like for sure. These Shayari will heal your broken heart and you will feel good as we have selected Hindi Sad Shayari image & heart-touching Sad Shayari in Hindi😭 only. Sad Hindi Shayari image is the expression of your sorrows and grievances that each soul carries in their everyday life. The most effective way to express your true sad passions is to concentrate. We’ve posted some specific sad shayari image that you’ll simply find on this page. So visit daily to read the latest alone Sad Shayari by the Shayari Star community, and you will not stop crying after reading these Sad Shayari in Hindi 2 Line. And one more thing: you can filter the world’s websites, but you can not find the kind of Dard sad shayari posted by the Shayari Star Emotional sad shayari.

 

 

Sad Shayari image apno ke Liye

 

Emotional sad Shayari | Sad Shayari image apno ke liye

मोहब्बत है या नशा था जो भी था कमाल का था
रूह तक उतारते उतारते जिस्म को खोखला कर गया

 

Emotional sad Shayari | Sad Shayari image apno ke liye

तुम मुझे जितनी इज़्ज़त दे सकते थे दे दी
अब तुम देखो मेरा सबर और मेरी ख़ामोशी

Emotional sad Shayari | Sad Shayari image apno ke liye

कहाँ मिलता है अब कोई समझने वाला
जोभी मिलता है समझा के चला जाता है

 

Emotional sad Shayari | Sad Shayari image apno ke liye

कहाँ मिलता है अब कोई समझने वाला
जोभी मिलता है समझा के चला जाता है

Emotional sad Shayari | Sad Shayari image apno ke liye

मुझे भी याद रखना जब लिखो तारीख वफ़ा की
मैंने भी लुटाया है मोहब्बत मैं सकूँ अपना

Emotional sad Shayari | Sad Shayari image apno ke liye

वक़्त से पहले हादसों से लड़ा हूँमै
अपनी उम्र से कई साल

Emotional sad Shayari | Sad Shayari image apno ke liye

खुदा ने किस्मत में साँसे लिखी
थीइंसानो ने रोक दी

Emotional sad Shayari | Sad Shayari image apno ke liye

हाँ याद आया इसके आखरी अलफ़ाज़
ये थेअगर जी सको तो जी लेना
अगर मर जाओ तो अच्छा है

Emotional sad Shayari | Sad Shayari image apno ke liye

हाँ याद आया इसके आखरी अलफ़ाज़ ये
थेअगर जी सको तो जी लेना अगहाँ याद

Emotional sad Shayari | Sad Shayari image apno ke liye

ज़ख़्म दे कर ना पूछ तू मेरे दर्द की शिद्दत
दर तो फिर दर्द है काम क्या ज्यादा क्या

Emotional sad Shayari | Sad Shayari image apno ke liye

बहुत थे मेरे भी इस दुनिया मेँ अपने
फिर हुआ इश्क और हम लावारिस हो गए

Emotional sad Shayari | Sad Shayari image apno ke liye

मेरी हर शायरी दिल के दर्द को करता बयां
तुम्हारी आँख न भर आये कही पढ़ते पढ़ते

VERY SAD SHAYARI IMAGE

 

Emotional sad Shayari | very sad Shayari image

कबूल ऐ करते हे तेरे कदमो मे गिरकर
सजाए मौत मनजूर है मगर अब मोहब्बत

Emotional sad Shayari | very sad Shayari image

चुप है किसी सबर से तो पत्थर ना समझ हमें
दिल पे असर हुआ है तेरी बात बात का

Emotional sad Shayari | very sad Shayari image

हमने कब कहा मोहब्बत नहीं मिली हुमको
मोहबात तो मिली मगर तुम से ना मिली हुमको

Emotional sad Shayari | very sad Shayari image

खामोशियाँ कर देते है बयां तो अलग बात है
कुछ दर्द है जो लफ़्ज़ों में उतरे नहीं जाते

Emotional sad Shayari | very sad Shayari image

बड़ी हसरत थी कोई हमे टूट कर चाहे
लेकिन हम ही टूट गए किसी को चाहते चाहते

Emotional sad Shayari | very sad Shayari image

अब तो आदत सी बन गयी है
तुम दर्द दो हम मुस्कुरायेंगे

Emotional sad Shayari | very sad Shayari image

मैं चाहा था की जखम भर जाये
ज़ख्म ही ज़ख्म भर गए मुझ मैं

Emotional sad Shayari | very sad Shayari image

हर तन्हा रात में एक नाम याद आता है,
कभी सुबह कभी शाम याद आता है,
जब सोचते हैं कर लें दोबारा मोहब्बत,
फिर पहली मोहब्बत का अंजाम याद आता है।

Emotional sad Shayari | very sad Shayari image

वो तेरे खत तेरी तस्वीर और सूखे फूल,
बहुत उदास करती हैं मुझको निशानियाँ तेरी।

Emotional sad Shayari | very sad Shayari image

मुझे ये डर है तेरी आरजू न मिट जाये,
बहुत दिनों से तबियत मेरी उदास नहीं।

Emotional sad Shayari | very sad Shayari image

चल मेरे हमनशीं अब कहीं और चल,
इस चमन में अब अपना गुजारा नहीं,
बात होती गुलों तक तो सह लेते हम,
अब काँटों पे भी हक हमारा नहीं।

Emotional sad Shayari | very sad Shayari image

तलाश उसकी करो जो किसी के पास न हो,
भुला दो उसे जिस पर विश्वास न हो,
हम तो अपने ग़मों पर भी हँस पड़ते हैं,
वो इसलिए कि सामने वाला उदास न हो।

SAD SHAYARI IMAGE DOWNLOAD

 

Emotional sad Shayari | Sad Shayari image Download

तलाश उसकी करो जो किसी के पास न हो,
भुला दो उसे जिस पर विश्वास न हो,
हम तो अपने ग़मों पर भी हँस पड़ते हैं,
वो इसलिए कि सामने वाला उदास न हो।

Emotional sad Shayari | Sad Shayari image Download

एक ये ख्वाहिश के कोई ज़ख्म न देखे दिल का,
एक ये हसरत कि कोई देखने वाला तो होता।

Emotional sad Shayari | Sad Shayari image Download

ये वफ़ा की सख़्त राहें ये तुम्हारे पाँव नाज़ुक,
न लो इंतकाम मुझसे मेरे साथ-साथ चल के।

Emotional sad Shayari | Sad Shayari image Download

सिर्फ चेहरे की उदासी से
भर आये तेरी आँखों में आँसू,
मेरे दिल का क्या आलम है
ये तो तू अभी जानता ही नहीं।

Emotional sad Shayari | Sad Shayari image Download

कोई आदत, कोई बात, या सिर्फ मेरी खामोशी,
कभी तो, कुछ तो, उसे भी याद आता होगा।

Emotional sad Shayari | Sad Shayari image Download

इक तेरे बगैर ही न गुजरेगी ये ज़िंदगी मेरी,
बता मैं क्या करूँ सारे ज़माने की ख़ुशी लेकर।

Emotional sad Shayari | Sad Shayari image Download

वो चाँदनी का बदन खुशबुओं का साया है,
बहुत अजीज़ हमें है मगर पराया है,
उसे किसी की मोहब्बत का ऐतबार नहीं,
उसे ज़माने ने शायद बहुत सताया है।

Emotional sad Shayari | Sad Shayari image Download

कुछ तबीयत ही मिली थी ऐसी,
चैन से जीने की सूरत नहीं हुई,
जिसको चाहा उसे अपना न सके,
जो मिला उससे मोहब्बत न हुई।

Emotional sad Shayari | Sad Shayari image Download

कुछ तबीयत ही मिली थी ऐसी,
चैन से जीने की सूरत नहीं हुई,
जिसको चाहा उसे अपना न सके,
जो मिला उससे मोहब्बत न हुई।

Emotional sad Shayari | Sad Shayari image Download

जो शख्स मेरी हर कहानी हर किस्से में आया,
वो मेरा हिस्सा होकर भी मेरे हिस्से में नहीं आया।

Emotional sad Shayari | Sad Shayari image Download

कुछ तबीयत ही मिली थी ऐसी,
चैन से जीने की सूरत नहीं हुई,
जिसको चाहा उसे अपना न सके,
जो मिला उससे मोहब्बत न हुई।

Emotional sad Shayari | Sad Shayari image Download

एक तुम ही मिल जाते बस इतना काफ़ी था,
सारी दुनिया के तलबगार नहीं थे हम।

HINDI SAD SHAYARI IMAGE

Emotional sad Shayari | Hindi sad shayari image

रोज ख्वाबों में जीते हैं वो ज़िन्दगी,
जो तेरे साथ हक़ीक़त में सोची थी कभी।

Emotional sad Shayari | Hindi sad shayari image

ठोकर न लगा मुझे पत्थर नहीं हूँ मैं,
हैरत से न देख कोई मंज़र नहीं हूँ मैं,
उनकी नजर में मेरी कदर कुछ भी नहीं,
मगर उनसे पूछो जिन्हें हासिल नहीं हूँ मैं।

Emotional sad Shayari | Hindi sad shayari image

तुम्हारी तलाश में निकलूँ भी तो क्या फायदा..?
तुम बदल गए हो, खो गए होते तो और बात थी।

Emotional sad Shayari | Hindi sad shayari image

फलक के तारों से क्या दूर होगी जुल्मत-ए-शब,
जब अपने घर के चरागों से रोशनी न मिली।

 

Emotional sad Shayari | Hindi sad shayari image

सपनों से दिल लगाने की आदत नहीं रही,
हर वक्त मुस्कुराने की आदत नहीं रही,
ये सोच के कि कोई मनाने नहीं आएगा,
अब हमको रूठ जाने की आदत नहीं रही।

Emotional sad Shayari | Hindi sad shayari image

ये तेरा खेल न बन जाए हक़ीकत एक दिन,
रेत पे लिख के मेरा नाम मिटाया न करो।

Emotional sad Shayari | Hindi sad shayari image

कल क्या खूब इश्क़ से इन्तकाम लिया मैंने,
कागज़ पर लिखा इश्क़ और उसे जला दिया।

Emotional sad Shayari | Hindi sad shayari image

औरों के पास जा के मेरी दास्तान न पूछ,
कुछ तो मेरे चेहरे पे लिखा हुआ भी देख।

Emotional sad Shayari | Hindi sad shayari image

प्यास दिल की बुझाने वो कभी आया भी नहीं,
कैसा बादल है जिसका कोई साया भी नहीं,
बेरुख़ी इस से बड़ी और भला क्या होगी,
एक मुद्दत से हमें उसने सताया भी नहीं।

Emotional sad Shayari | Hindi sad shayari image

अब भी इल्जाम-ए-मोहब्बत है हमारे सिर पर,
अब तो बनती भी नहीं यार हमारी उसकी।

Emotional sad Shayari | Hindi sad shayari image

मुद्दत से थी किसी से मिलने की आरज़ू,
ख्वाहिश-ए-दीदार में सब कुछ गँवा दिया,
किसी ने दी खबर कि वो आयेंगे रात को,
इतना किया उजाला कि घर तक जला दिया।

Emotional sad Shayari | Hindi sad shayari image

अब सोचते हैं लाएँगे तुझ सा कहाँ से हम,
उठने को उठ तो आए तेरे आस्ताँ से हम।

Emotional sad Shayari | Heart Touching Emotional Shayari

न जाने क्यूँ वक़्त इस तरह गुजर जाता है,
जो वक़्त था वो पलट कर सामने आता है,
और जिस वक़्त को हम दिल से पाना चाहते हैं,
वो तो बस एक लम्हा बनकर बीत जाता है।

Emotional sad Shayari | Heart Touching Emotional Shayari

राह-ए-वफ़ा में किसका किसने दिया है साथ,
तुम भी चले चलो यूँ ही जब तक चली चले।

Emotional sad Shayari | Heart Touching Emotional Shayari

ऐसा नहीं कि शख्स अच्छा नहीं था वो,
जैसा मेरे ख्याल में था बस वैसा नहीं था वो।

Emotional sad Shayari | Heart Touching Emotional Shayari

तुमने सोच लिया मिल जायेंगे बहुत चाहने वाले,
ये भी सोच लेते कि फर्क होता है चाहतों में भी।

Emotional sad Shayari | Heart Touching Emotional Shayari

जरा सा झाँक कर तो देखिये वीरान आँखों में,
सभी एहसास आँखों की नमी से तय नहीं होते।

Emotional sad Shayari | Heart Touching Emotional Shayari

मुद्दत से कोई शख्स रुलाने नहीं आया,
जलती हुई आँखों को बुझाने नहीं आया,
जो कहता था कि रहेंगे उम्र भर साथ तेरे,
अब रूठे हैं तो कोई मनाने नहीं आया।

Emotional sad Shayari | Heart Touching Emotional Shayari

मेरे लफ्जों से निकल जायें अशआर,
कोई ख्वाहिश जो तेरे बाद करूं।

Emotional sad Shayari | Heart Touching Emotional Shayari

बहुत लहरों को पकड़ा डूबने वाले के हाथों ने,
यही बस एक दरिया का नजारा याद रहता है,
मैं किस तेजी से ज़िंदा हूँ मैं ये भूल जाता हूँ,
नहीं आना इस दुनिया में दोबारा याद रहता है।

Emotional sad Shayari | Heart Touching Emotional Shayari

ये इश्क़ जिसके कहर से डरता है ज़माना,
कमबख्त मेरे सब्र के टुकड़ों पे पला है।

Emotional sad Shayari | Heart Touching Emotional Shayari

न किसी के दिल की हूँ आरजू,
न किसी नजर की हूँ जुस्तजू,
मैं वो फूल हूँ जो उदास है,
न बहार आए तो क्या करूँ।

Emotional sad Shayari | Heart Touching Emotional Shayari

रूठा अगर तुझसे तो इस अंदाज से रूठूंगा,
तेरे शहर की मिट्टी भी मेरे वजूद को तरसेगी।

Emotional Sad Shayari

Heart Touching emotional sad shayari: Read here our vastest collection of Breakup Emotional sad shayari . You can get here very alone emotional sad shayari for gloomy heart lover. If you are feeling very sad due to love break-up or harsh behaviour of lover, reading life emotional sad shayari may help overcome the situation of sadness. You can express your sad feelings to your girlfriend or boyfriend with a suitable Dard emotional sad shayari . Share Hindi Emotional sad shayari with friends. You can choose all the types of Sad Shayari according to your mood and share them wherever you want. There is a reason for getting upset. disagreement with your girlfriend or boyfriend. And the best way to relieve these heartaches is to read emotional Sad Shayari (poetry)and sad SMS. You can find a huge number of alone sad shayari in Hindi with images on this page. Today we have a large collection of Sad Shayari image for you.

 

Heart Touching Emotional Sad Shayari

 

जिदगी को तन्हा वीराने में रहने दो
ये वफ़ा की बातें खयालो में रहने दो
हकीकत में आज़माने से टूट जाते हैं दिल
ये इश्क़ मोहब्बत किंताबों में रहने दो।

अपना बनाकर भुला रहा है कोई
ख्वाब दिखा कर रुला रहा है कोई
उसकी मौजूदगी से चलती है मेरी साँसे
ये जानते हुए भी दूर जा रहा है कोई।

मोहब्बत छोड़ के हर
एक जुर्म कर लेना,
वरना तुम भी मुसाफिर बन
जाओगे तनहा रातों के..।।

याद हैं मुझे मेरी गलती,
एक तो मोहब्बत कर ली,
दूसरी तुमसे कर ली,
तीसरी बेपनाह कर ली..

हैरान हूँ मैं तुम्हारी हसरतो पर,
तुमने सब कुछ माँगा
मुझसे बस मुझे छोड़ कर।

बात रोने की लगे और हंसा जाता है
यूं भी हालात से समझौता किया जाता है।

फासला इतना है की उसको
देख भी नहीं सकता
और करीब इतनी है की
रग रग मे बसी रहती है।

एक तरसी हुई निगाहें इशारे में कह गई..
दिल ले गए हो तुम
बस जान रह गई..

एक तरफा ही सही प्यार तो प्यार है,
उसे हो ना हो लेकिन मुझे बेशुमार है।

मै खामोशी तेरे मन की,
तू अनकहा अल्फ़ाज़ मेरा..
मै एक उलझा लम्हा,
तू रूठा हुआ हालात मेरा।।

बड़ी कश्मकश है मौला,
थोड़ी रहमत कर दे,
या तो ख्वाब मत दिखा,
या फिर उसे मुक्कमल कर दे..!

Breakup Emotional Shayari

तय है बदलना, हर चीज बदलती है इस जहां में,
किसी का दिल बदल गया, किसी के दिन बदल गए।

क्या क्या नही किया तेरी एक मुस्कान के लिए
फिर भी अकेला छोड़ दिया सिर्फ एक अनजान के लिए।

गम बहुत हैं मगर खुलासा कौन करे,
मुस्कुरा देते हैं यूं ही…अब तमाशा कौन करे!!

हंसा भी हूं मैं जब रोने की बात आई पर
रो दिया था मैं जब खोने की बात आई।

अटकती, रुकती, बिखरती हुई लगी मुझे,
वो पहली सांस जो तुझसे बिछड़ के ली मैने..!!

मोहब्बत खूबसूरत होगी किसी और दुनिया में,
इधर तो हम पर जो गुजरी है हम ही जानते हैं..!!

समझ न सके उन्हे हम,
क्योंकि हम प्यार के नशे में चूर थे,
अब समझ में आया जिसपे हम जान लुटाते थे,
वो दिल तोड़ने के लिए मशहूर थे।

देखा है मैने ये आलम इस जमाने में,
बहुत जल्दी थक जाते हैं लोग रिश्ते निभाने में!!

सजा ना दे मुझे बेकसूर हूं मैं,
थाम ले मुझको गमों से चूर हूं मैं,
तेरी दूरी ने कर दिया है पागल मुझे,
और लोग कहते हैं की महरूर हूं मैं।।

कभी समझौता किया
तो कभी हँसकर ख्वाहिशों को मार गए…
रिश्तों को बचाते बचाते हम
खुद से ही हार गए…

 

Alone Emotional Shayari

 

था कोई जो मेरे दिल को ज़ख्म दे गया,
जिंदगी भर रोने की कसम दे गया,
लाखों फूलों में से एक फूल चुना था मैंने,
जो काटों से भी गहरा ज़ख्म दे गया।

मैं नही जानता मुझसे खफा कौन है,
मैं ये जानता हूं वफा कौन है,
वो चली तो गई पर पता ये करना है की,
जिंदगी और उसमे बेवफा कौन है!

मेरी मोहब्बत है वो कोई मजबूरी तो नही,
वो मुझे चाहे या मिल जाए, जरूरी तो नही,
ये कुछ कम है के बसा है मेरी सांसों में,
वो सामने हो मेरी आँखों के जरूरी तो नही!

सादा रखूंगा बातें, ना इश्क की नुमाईश करूंगा,
धड़कन के आखिरी शोर तक, ये ख्वाहिश करूंगा,
अब की मुलाकात हो, तो आखिर तक साथ हो,
जाऊंगा खुदा के पास, तो ये सिफारिश करूंगा।

तुझे पूरी तरह भूलना है मगर भुला नही सकता,
तुझे अब भी पाना है मगर पा नही सकता,
तेरी गलतियों की वजह से जितना टूटा हूं मैं,
उन बातों को गलती से भी दफना नही सकता।

हर तन्हा रात में एक नाम याद आता है,
कभी सुबह कभी शाम याद आता है,
जब सोचते हैं कर लें दोबारा मोहब्बत,
फिर पहली मोहब्बत का अंजाम याद आता है।

तुम खफा हो गए तो कोई खुशी न रहेगी,
तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी,
क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर,
जिंदा तो रहेंगे पर जिंदगी न रहेगी।

अकेला हो गया हूं इस जमाने में,
इसलिए डरता हूं सच बताने में,
गम छुपाने की जरूरत अब नही पड़ती,
क्योंकि माहिर हो गया हूं मुस्कुराने में।

 

Life Emotional Shayari

 

दुआ मांगी थी आशियाने की,
चल पड़ी आंधियाँ जमाने की,
मेरा दर्द कोई नही समझ पाया,
क्योंकि मेरी आदत थी मुस्कुराने की।

कितने दूर निकल गए रिश्ते निभाते निभाते
खुद को खो दिया अपनो को पाते पाते
लोग कहते हैं हम मुस्कुराते बहुत हैं
और हम थक गए दर्द छुपाते छुपाते.!!

कितना और दर्द देगा बस इतना बता दे,
ऐसा कर ये खुदा मेरी हस्ती मिटा दे,
यूं घुट घुट के जीने से तो मौत बेहतर है,
मैं कभी न जागूं मुझे ऐसी नीद सुला दे।

हुस्न वालों के पीछे दीवाने चले आते हैं
शमा के पीछे परवाने चले आते हैं
तुम भी चली आना मेरे जनाजे के पीछे
उसमे अपने तो क्या बेगाने भी चले आते हैं

किस्मत ही कुछ ऐसी थी
की चैन से जीने की हिम्मत न हुई
जिसको चाहा वो मिला नही
जो मिला उससे मोहब्बत न हुई

दिल के दर्द छुपाना बड़ा मुश्किल है,
टूट कर फिर मुस्कुराना बड़ा मुश्किल है,
किसी अपने के साथ दूर तक जाओ फिर देखो,
अकेले लौट कर आना कितना मुश्किल है।

मोहब्बत में लाखों ज़ख्म खाए हमने,
अफसोस उन्हें हमपर ऐतबार नही,
मत पूछो क्या गुजरती है दिल पर,
जब वो कहते हैं हमे तुमसे प्यार नही।

दर्द से हाथ न मिलाते तो और क्या करते,
गम के आसूं न बहाते तो और क्या करते,
उसने मांगी थी हमसे रौशनी की दुआ,
हम अपना घर न जलाते तो और क्या करते।

न जाने क्यों खुद को अकेला सा पाया है,
हर एक रिश्ते में खुद को गंवाया है,
शायद कोई तो कमी है मेरे वजूद में,
तभी हर किसी ने हमे यूं ही ठुकराया है।

Dard Emotional Shayari

 

कोई रास्ता नही दुआ के सिवा
कोई सुनता नही खुदा के सिवा
मैने भी जिंदगी को करीब से देखा है
मुश्किल में कोई साथ नहीं देता आंसू के सिवा।

दर्द की कीमत तब तक नही
जब तक आंसू बनकर बह ना जाए
और इंसान की कदर तब तक नही
जब तक वो आखिर में मर न जाए..!

क्यों वक्त के साथ रंगत खो जाती है,
हंसती खेलती जिंदगी भी आम हो जाती है,
एक सवेरा था जब हँसकर उठा करते थे हम,
आज बिना मुस्कुराये ही शाम हो जाती है।

आंखों के परदे भी नम हो गए
बातों के सिलसिले भी कम हो गए
पता नही गलती किसकी है
वक्त बुरा है या बुरे हम हो गए।

इस दुनिया में कोई किसी का नही होता,
लाख निभा लो रिश्ता कोई अपना नही होता,
गलतफहमी रहती है कुछ दिन फिर
इन आंखों में आंसुओं के सिवा कुछ नही होता।

खुशियों से नाराज़ है मेरी जिंदगी,
बस प्यार की मोहताज है मेरी जिंदगी,
हँस लेता हूं लोगों को दिखाने के लिए,
वैसे तो दर्द की किताब है मेरी जिंदगी।

जिंदगी हमारी यूं सितम हो गई,
खुशी ना जाने कहाँ दफन हो गई,
लिखी खुदा ने मोहब्बत सबकी तकदीर में,
हमारी बारी आई तो स्याही खत्म हो गई।

न जाने क्यूँ हमें आँसू बहाना नहीं आता
न जाने क्यूँ हाले दिल बताना नहीं आता,
क्यूँ सब दोस्त बिंछड़ गए हमसे,
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता.

Hindi Emotional Shayari

 

कुछ खास लोग थे ज़िन्दगी में,
ऐसे आये जैसे जायेंगे ही नहीं
और ऐसे गये जैसे आये ही नही थे।

emotional Sad Shayari in Hindi English Text

जिंदगी में जो सबसे खास होते हैं,
वो कुछ पल के लिए ही पास होते हैं।

Zindagi me jo sabse khaas hote hain,
vo Kuch pal ke liye hi paas hote hain.

वो कभी डरा ही नही मुझे खोने से
वो क्या अफसोस करेगा मेरे ना होने से

Vo kabhi dara hi nahi mujhe khone se
Vo kya afsoos karega mere na hone se.

कुछ नही है कहने को
बस अब दर्द बचा है सहने को।

Kuch nahi hai kahane ko
Bas ab dard bachaa hai sahane ko.

 

Alone Sad Shayari

We have posted numerous latest painful alone sad shayari in hindi & english font in our collection. All popular sad shero-shayari available here like shayari for girls, Broken Heart alone sad Shayari , feeling alone sad shayari , best sad message 2023 , heart touching sad shayaris in hindi etc. You can share these shayari as sad status on facebook & whatsapp or send as sad sms. Sometimes, We feel very sad due to reasons like love, life or friends. Our sad emotions want to come out of our heart. Read here our finest collection of Hindi Sad Shayari (सैड शायरी), latest Sad Shayari 2023 and popular Sad Status in Hindi . To share your emotions, Just pick a suitable Alone Sad Shayari and share it on social media,whatsapp or facebook.

 

Painfull alone sad shayari in Hindi

 

जिंदगी में अक्सर हमे वही लोग रुलाते हैं,
जिनकी खुशी के लिए हम अपनी हँसी तक भूल जाते हैं।

Zindagi me aksar hame vahi log rulate hain,
Jinki khushi ke liye ham apni hansi tak bhool jate hain.

ना चांद अपना था और ना तू अपना था,
काश दिल भी मान लेता की सब सपना था💔

Na chaand apna tha aur na tu apna tha,
kaash dil bhi maan leta ki sab sapna tha.

दोनो की कुण्डली में अलग अलग सा दोष है,
वो दर्द से खामोश है, हम दर्द ए गम से मदहोश हैं।

dono ki kundali me alag alag sa dos hai,
Vo dard se khaamosh hai, ham dard e gam se madhosh hain.

कुछ अजीब सा चल रहा है ये वक्त का सफर,
एक गहरी सी खामोशी है खुद ही के अंदर…

Kuch ajeeb sa chal raha hai ye waqt ka safar,
ek gahari see khaamoshi hai khud ke ander.

Brokenheart alone sad shayari in Hindi

 

पता नही कैसे धोखा खाकर भी, हम ज़िंदा हैं,
पर तुझसे इश्क़ करके हम बहुत शर्मिंदा हैं!

Pata nahi kaise dhokha khakar bhi, ham Zinda hain,
Par tujhase Ishq karke ham bahut sharminda hain.

प्यार तो उन्हे मिलता है जो दिखावा करते हैं,
दिल से प्यार करने वाले को ठोकर मिलती है!

Pyaar to unhe milta hai jo dikhawa karate hain,
Dil se pyaar karane wale ko thokar milti hai.

ना मौत मिलती है ना जिंदगी मिलती है,
जिंदगी की राहों पर बस बेबसी मिलती है,
रुला देते हैं नजाने क्यूं अपने
जब भी हमे कोई खुशी मिलती है।

Na maut milti hai na Zindagi milti hai,
Zindagi ki rahon par bas bebasi milti hai,
Rula dete hain najaane kyun apne
Jab bhi hame koi Khushi milti hai.

वो हमे भूल भी जाएं तो कोई गम नही,
जाना उनका जान जाने से भी कम नही,
जाने कैसे जख्म दिए हैं उसने इस दिल को,
कि हर कोई कहता है कि इस दर्द का कोई मरहम नही!

Vo hame bhool bhi jayen to koi gam nahi,
Jana unka jaan jaane se bhi kam nahi,
Jaane kaise jakhm diye hain usne is dil ko,
Ki har koi kahataa hai ki is dard ka koi marham nahi.

 

Feeling alone sad shayari

 

मेरे दिल की मजबूरी को कोई इल्जाम न दे,
मुझे याद रख बेशक मेरा नाम न ले,
तेरा वहम है कि मैंने भुला दिया तुझे,
मेरी एक भी सांस ऐसी नही जो तेरा नाम न ले!!

Mere dil ki majboori ko koi iljaam n de,
Mujhe yaad rakh beshak mera naam n le,
Tera vaham hai ki maine bhula diya tujhe,
Meri ek bhi saans esi nahi jo tera naam n le.

अपनापन तो हर कोई दिखाता है,
पर अपना कौन है ये तो वक्त ही बताता है।

Apnapan to har koi dikhata hai,
Par apna kaun hai ye to waqt batata hai.

कुछ पल की हसीं देकर जिंदगी रुलाती क्यूं है
जो लकीरों में नही होते किस्मत उनसे मिलाती क्यूं है।

Kuch pal ki hansi dekar zindagi rulati kyun hai,
Jo lakeeron me nahi hote kismat unse milati kyun hai.

ना रास्तों ने साथ दिया
ना मंजिल ने इंतजार किया
मैं क्या लिखूं अपनी जिंदगी पर
मेरे साथ तो उम्मीदों ने भी मज़ाक किया!

Na raston ne sath diya
Na manjil ne intjaar kiya
mai kya likhun apni zindagi par
mere sath to ummidon ne bhi mazaak kiya.

Dard Sad Shayari

Hello guys, how are you? Whenever we feel sad and want to express our sadness , kismat dard Sad Shayari 😭 is the best option to express your inner sadness on social networks. Here we have a large collection of bewafa dard Sad Shayari in Hindi & alone dard sad shayari with images on Shayari Star . We have every type of Dard sad shayari as per your need like best sad shayari for boys, love sad shayari for girls, new sad shayari image, udaasi shayari, shayari on sad feelings, very sad shayari photo, funny sad shayari wallpaper, sad sms picture, latest sad status for whatsapp, sad message, sad fb status, sad alone girl shayari, very sad man shayari. Sad Shayari written by famous poets like mirza ghalib, allama iqbal, faraz ahmad, mir taqi meer, daagh dehlavi also available in our collection.

kismat dard sad shayari

 

हमारी गलती तो बस एक बहाना था,
असल में उसे दिल कहीं और लगाना था।

वो एक बात जिसे बोलने को मरते थे,
वो एक बात हमें बोलनी नही आई।.

हर वक़्त मिलती रहती है मुझे
अंजानी सी सजा
मैं कैसे पुछू तकदीर से
मेरा कसूर क्या है…😢💔

सच कहा था किसी ने तन्हाई में
जीना सीख लो
मोहब्बत जितनी भी सच्ची हो साथ
छोड़ ही जाती है।

bewafa dard sad shayari

पहले अपनापन दिखाते हैं
फिर दूरियाँ बनाते हैं,
मतलब से करते हैं बात और
कहते हैं हम तुम्हें बहुत चाहते हैं।

बेहद लाचारी का आलम था
उस वक्त साहब,
जब मालुम हुआ की ये
मुलाक़ात आखरी है।

तुझे क्या लगता है मुझे तेरी याद नही आती..
पागल कोई अपनी बर्बादी को भी भूल सकता है क्या।

हर कोई सो जाता है.
अपने कल के लिए मगर,
ये नहीं सोचते की आज जिसका दिल दुखाया
वो सोया होगा या नहीं?

मैने भी मुस्कुरा कर हर दर्द छुपा लिया,
जब उसने कहा मैं चलता हूं,तुम अपना ख्याल रखना।

alone dard sad Shayari

 

आज कल उसे मेरी कमी सताती नहीं,
लगता है किसी और ने पूरी कर दी..💔

चेहरा तो मुझसे भी अच्छा ढूंढ लोगे
बात जब दिल की आएगी
तो हार जाओगे…

Kitna nadan hai ye Dil
Kaise samjhaun ki,
Jise tu khona nahi chahata,
Vo tera hona nahi Chahata.

Mujhe rulakar tujhe jo chain aata hai,
Khuda kare tera ye chain yun hi barkaraar rahe.

Sab honge yahan magar hum na honge,
hamare na hone se log kam na honge,
ese to bahut milenge pyaar karne wale,
hum jaise bhi milenge magar vo hum na honge.

Bewajah nahi rota koi prem me sahab
jise khud se badhkar chaho vo rulata jarur hai.

Vo kareeb bahut hai,
magar kuch dooriyon ke sath,
hum dono jee to rahe hain,
par bahut si majbooriyon ke sath.

Bhale kisi gair ki jageer thi vo,
par mere khwabon ki tasveer thi vo,
Mujhe milti to kaise milti,
Kisi aur ke hisse ki takdeer thi vo…

Intjaar kee aarju ab kho gai hai,
khamoshiyon kee aadat ho hai hai,
na shikwa raha na shikayat kisi se,
agar hai to ek mohabbat, jo in tanhaiyon se ho gai hai.