Dosti shayari दोस्तों को समर्पित है। दुनिया कि सभी प्रोब्लेम्स कि एक ही दवा मुझे पता है वो मेरा दोस्त है | वैसे वह बात मेने जो बोली है यह सुनने बहुत फ़िल्मी लगती है पर यह बात मेरी लाइफ में पूरी तरह से सही शाबित होती है। जब से में अपने दोस्त को जानता हूँ तब से मुझे किसी भी तरह कि प्रॉब्लम हुई है उस प्रॉब्लम को अपने फ्रेंड बताने के बाद प्रॉब्लम पहले जितनी बड़ी नहीं लगती है।
ऐसा इसलिए है कि में जब भी अपने फ्रेंड से बात करता हूँ मुझे बहुत अच्छा लगता है चाहे किसी भी प्रकार की बात में अपने फ्रेंड के साथ क्यों ना करुँ। फ्रेंड से बात करने से एक सुकून मिलता है ऐसा लगता है जैसे मुझे कोई प्रॉब्लम है ही नहीं। फ्रेंड को अपनी बात बताने से मुझे मन ही मन एक शांति मिलती है जिससे किसी भी प्रकार का भय नहीं मेरे अंदर नहीं रहता है। हर इंसान को अपनी बात को कही ना कही रखने का दिल होता है अगर इंसान अपने मन की बात या प्रॉब्लम को किसी को नहीं बता पता है तो इंसान अंदर ही अंदर परेशान होता रहता है।
हमे बहुत बार लगता है यह बात किसी को बतानी चाइये इसके लिए कोई और व्यक्ति हमारी लाइफ में नहीं होता है इसके लिए तो हमारा फ्रेंड होता है जो हमारे दिल की बात को सुनता है और हमारी बात को समझ कर हमे एक सही दिशा दिखाता है। अगर आपका फ्रेंड आपकी बहुत केयर करता है आपको उसके लिए अच्छी शायरी चाहिए तो आप हमारी dosti shayari को share कर सकते है।
Dosti shayari in Hindi 2021
दोस्ती तो आज कल सब करते है,
कभी कभी कोई निभाता है, तो कोई आजमाता है…
Dosti To Aaj Kal Sab Karate Hai,
Kabhi Kabhi Koi Nibhata Hai, To Koi Aazamata Hai…
कुछ तुझ पर उधार है, कुछ मुझ पर उधार है,
ये दोस्ती की मीठी यादें चाय की कर्ज़दार है…
Kuch Tujh Par Udhar Hai, Kuch Mujh Par Udhar Hai,
Ye Dosti Ki Mithi Yaade Chai Ki Karzdar Hai…
Dosti Shayari in Hindi ( 2021 )
कुछ दोस्त सिर्फ दोस्त नहीं होते है,
कुछ दोस्त तोह रिश्तो से भी बढ़कर होते है।
Kuch Dost Sirf Dost Nhi Hote Hai,
Kuch Dost Toh Rishato se Bhi Badhakar Hote Hai.
New Latest Dosti Shayari Collection in Hindi (2020)
दोस्ती में दोस्त दोस्त का एक खुदा होता है,
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है…
Dosti me dost dost ka ek khuda hota hai,
Mahesus tab hota hai jab Wo juda hota hai…
दोस्ती कोई खोज नहीं होती, दोस्ती कभी किसी से रोज नहीं होती,
अपनी ज़िन्दगी में हमारी मौजूदगी को कभी बेवजह मत समझना,
क्यूंकि पलकें आँखों पर कभी भी बोझ नहीं होती…
Dosti Koi Khoj Nhi Hoti, Dosti Kabhi Kisi Se Roj Nhi Hoti,
Apni Zindagi me Hamari Mojudagi Ko Kabhi Bewajah Mat Samjana,
Kyunki Palke Aankhon Par Kabhi bhi Boj Nhi Hoti…
Final Words:-
हमने दोस्त के साथ अपनी फीलिंग्स को शेयर करने से रिलेटेड तो बात कर ली , पर बात आती है हम दोस्त पर इतना भरोसा करते क्यों है? हम दोस्त को अपनी फीलिंग्स इसलिए शेयर नहीं करते कि वो हमारा दोस्त है हम तो इसलिए अपनी फीलिंग्स को शेयर करते है क्योकि हम अपने फ्रेंड के अपनी खुशियों को शेयर करते है और वो खुशिया कैसी एक की नहीं होती है वो खुशियां दोनों की होती है।
हमे अपने दोस्त के साथ गुमने और मस्ती करने में बहुत मज़ा आता है। जिसके चलते हमे अपने दोस्त के साथ लाइफ बिताने में बहुत अच्छा लगता है। आज क़े समय में फ्रेंड्स अपने दोस्तों के लिए सोशल मीडिया पर स्टेटस और स्टोरी डालते रहते है। जिससे फ्रेंड्स के बीच आपस में प्यार बढ़ता है और इससे मालूम होता है कि एक दूसरे दोस्त की कितनी केयर करते है और कितना एक – दूसरे की लाइफ में इन्वॉयल रहते है।
आज के समय में कोई फ्रेंड हमारी स्टोरी या स्टेटस हमे टैग करके डालता है तो हमे भी अपने दोस्त के लिए वापस स्टोरी डालनी पढ़ती है जिसमे हमे कोई दोस्ती के गाने या फिर कोई दोस्ती से रिलेटेड शायरी डालते है। जिसको पढ़ के हमारा दोस्त खुश हो जाए। अगर आपको भी इसी प्रकार की कोई स्टोरी डालनी है तो आप हमारी शायरी की कलेक्शन को चुन सकते है।
आपको हमारी कलेक्शन में सभी प्रकार की शायरी पढ़ने को मिल जायेगी , साथ ही आपको हमारी कलेक्शन में Dosti Shayari भी मिल जायेगी जिसे आप Instagram , WhatsApp , Facebook पर share कर सकते है। आपको हमारी कलेक्शन कैसी लगी हमे आप comment करके जरूर बताये और आपको हमारे लिए कोई सुझाव है तो हमे यह भी जरूर बातये।
Leave a Reply