Dosti Shayari in Hindi : हमारे जिन्दगी में दोस्तों की क्या अहिमियत है ये तो आप सभी जानते हैं । क्यूंकि एक ही होता है जिसे हम अपनी हर बात को शेयर कर सकते हैं । क्यूंकि जिस बात को आप अपने मम्मी, पापा, भाई, बहन से नही कर सकते उस बात को हम अपने दोस्तों से आसानी से शेयर कर लेते हैं मतलब यूँ समझ लो की दोस्त का होना हमारे जीवन में बहुत ही जरुरी है । एक सच्चा दोस्त आपका हर सुख दुःख में काम आता है ।
इसी लिए हम आज अपने दोस्तों के लिए कुछ खास Dosti Shayari in Hindi लाये हैं जिस में आपको Dosti Status in Hindi, Dosti Shayari Images, सच्ची दोस्ती शायरी आदि लाये हैं जो आपको बहुत पसंद आने वाली है ।
सच्ची दोस्ती शायरी
सच्चे दोस्त कभी गिरने नहीं देते,
न किसी कि नजरों में,
न किसी के कदमों में !
सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देख लो,
करके यकीं मुझ पे मेरे पास आ के देख लो,
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग,
जितनी बार चाहे आग लगा कर देख लो !!
जब मोहब्बत हाथ छोड़ देती है,
तब दोस्त ही कदम से कदम मिलाकर चलते हैं !
सच्चा दोस्त वही होता है जो हमे कभी गिरने न दे,
वो न कभी किसी की नजरों में गिरने दे,
और न कभी किसी के कदमो में गिरने दे !
प्यार में भले ही जूनून है !
मगर दोस्ती में सुकून है !
दोस्ती के लिए Dil💔तोड़ सकते हैं,
पर Dil के लिए दोस्ती नहीं !
हर दुआ मेरी क़ुबूल हो गयी है,
तेरे जैसी दोस्त जो मुझे मिल गयी है !
Dosti Shayari
बेशक दोस्त से फासला हो जाए,
मगर उसकी दोस्ती से फासला कभी मत करना !
जब दोस्ती सच्ची और मजबूत होती है,
तो उसे जताने की जरूरत नही होती है,
चाहे दोस्त कितना भी दूर चला जाये,
उसे पास लाने की जरूरत नही होती है !
दोस्ती तो वो है जो तेज़ बारिश मे भी,
चेहरे पर गिरे हुये आँसू पहचान लेती है !
मजिलों से अपनी डर ना जाना,
रास्ते की परेशानियों से टूट ना जाना
जब भी जरुरत हो जिंदगी में किसी अपने की,
एक दोस्त भी है तेरा ये भूल न जाना !
फूलों-सा ताज़ा रहता है समां मेरा,
जब मिल जाता है ए-दोस्त साथ तेरा !
Kamine Dost Shayari
दोस्ती का रिश्ता ही ऐसा होता है,
दोस्त कमीना भी हो फिर भी सच्चा होता है !
जब भी मिलते हैं वो दिल 💛से मिलते हैं !
कमीने Dost बडी मुश्किल से मिलते हैं !!
अपना तो कोई दोस्त नही है !
सब साले कलेजे के टुकडे हैं !
जब दोस्त नहीं हो तो कुत्ते भी सताते हैं,
और एक ही कमीना दोस्त साथ हो तो शेर भी घबराते हैं !
कुछ दोस्त तो इतने कमीने है कि वे,
दोस्त कम और घरवालो के खबरी ज्यादा हैं !
दोस्ती शायरी इन हिंदी
आपकी दोस्ती ने हमें जीना सिखा दिया,
रोते हुए दिल को हँसना सिखा दिया,
कर्जदार रहेंगे हम उस खुदा के,
जिसने आप जैसे दोस्त से मिला दिया !
दोस्ती में दोस्त दोस्त का खुदा होता है,
महसूस तो तब होता है जब वह जुदा होता है ।
न जाने कौन सी दौलत है कुछ दोस्तों के लफ्जों में,
बात करते हैं तो दिल ही खरीद लेते हैं।
हर दुआ मेरी कुबूल हो गयी है,
तेरे जैसी दोस्त जो मुझे मिल गयी है।
हमारी दोस्ती एक-दूजे से ही पूरी है,
वरना रास्ते के बिना तो मंजिल अधूरी है।
यारी दिमाग से नहीं दिल से निभाओ,
भले ही आपका नाम शौहरत कितनी बड़ी हो,
मगर हर कदम अपने दोस्तों से मिलाके चलो !
तुम दोस्त बनके ऐसे आए ज़िन्दगी में,
कि हम ये जमाना ही भूल गये,
तुम्हें याद आए न आए हमारी कभी,
पर हम तो तुम्हें भुलाना ही भूल गये !
जब कोई ख्याल दिल से टकराता है,
दिल न चाहकर भी खामोश रह जाता है,
कोई सब कुछ कहकर दोस्ती जताता है,
कोई कुछ न कहकर दोस्ती निभाता है ।
तू दूर है मुझसे और पास भी है,
तेरी कमी का एहसास भी है,
दोस्त तो हमारे लाखों हैं इस जहां में,
पर तू प्यारा भी है और खास भी है !
कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी एक,
मैं हूँ और एक मेरी सच्ची दोस्ती तेरी !!
Dosti Status in Hindi
दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो,
वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं !
आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज है,
आप जैसे दोस्त पर हमें नाज है,
अब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में,
दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है !
रिश्तों से बड़ी चाहत और क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा,
उसे जिंदगी से कोई और शिकायत क्या होगी !
फर्क तो अपने-अपने सोच में है,
वरना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नही होती !
न दोस्ती से रहे और न दुश्मनी से रहे,
हमें तमाम गिले अपनी आगही से रहे !
दोस्ती के बाद मोहब्बत हो सकती है,
मगर मोहब्बत के बाद दोस्ती नहीं हो !
वक्त बदल जाता है जिंदगी के साथ,
जिंदगी बदल जाती है वक्त के साथ,
वक्त नहीं बदलता दोस्तों के साथ,
बस दोस्त बदल जाते हैं वक्त के साथ !
याद ऐसी करना जिसकी हद न हो,
विश्वास इतनी करना कभी शक न हो,
इंतजार इतना करो की कोई वक़्त न हो,
दोस्ती ऐसी करना जिसमे नफरत न हो !
READ MORE SHAYARIES ON SHAYARI STAR:-
.
वक्त बदल जाता है जिंदगी के साथ,
जिंदगी बदल जाती है वक्त के साथ,
वक्त नहीं बदलता दोस्तों के साथ,
बस दोस्त बदल जाते हैं वक्त के साथ !
याद ऐसी करना जिसकी हद न हो,
विश्वास इतनी करना कभी शक न हो,
इंतजार इतना करो की कोई वक़्त न हो,
दोस्ती ऐसी करना जिसमे नफरत न हो !