Breakup emotional sad shayari | Breakup emotional sad shayari english | Alone breakup emotional sad shayari

Latest collection of Breakup emotional sad shayari . I hope, you will like this Breakup emotional sad shayari english post.  Hey Everyone , I am come with the latest collection of Breakup emotional sad shayari . I hope, you will like this Breakup emotional sad shayari english post. You can download the Alone breakup emotional sad shayari with HD images.

Breakup emotional sad shayari

Breakup emotional sad shayari|Breakup emotional sad shayari english
Breakup emotional sad shayari|Breakup emotional sad shayari english

अगर हम दोस्त होते तो साथ होते,
वो इश्क़ ही था,
जिसने हमें जुदा किया।

उसके पास बैठे-बैठे
मैंने भी सुबह से शाम कर दी,

आखिर आखिरी बार
मिलने आई थी वो।

साँसों से साँसे मिलाकर,
जाने कितने वादे कर गए,

फिर ऐसी बेवफ़ाई की,
हम उन्हीं पलों में मर गए।

Breakup emotional sad shayari|Breakup emotional sad shayari english|Alone breakup emotional sad shayari

तेरे बाद ख़ुदसे यही पूछता हूँ,
कहीं फिर मिलें अगर
तो क्या बात होगी।

रोया नहीं रुलाया गया हूँ
पसंद बन कर ठुकराया गया हूँ।

Breakup emotional sad shayari

लाख वजह दिया मैंने
साथ रहने के।

मेरी एक गलती को
वजह बता कर वो चल दिये।

अनदेखे धागो से
यूँ बांध गया कोई,
वो साथ भी नही
और हम आजाद भी नही।

चलो वापस चलते है
उस मोड़ पर जहाँ हम
तुम्हारे और तुम हमारे
कुछ ना लगते थे।

देखा पलट के फिर
आँसू गिरा दिया,
कोई मजबूरी ही होगी
जो कह गई भूला दिया।

Breakup emotional sad shayari|Breakup emotional sad shayari english|Alone breakup emotional sad shayari

गलती भले किसी की
भी रही हो यारा,
रिश्ता तो हमारा ही
था ना जो टूट गया।

हमारी छोटी छोटी नोक-झोंक पर
लोगों ने हमें क्यूट कपल कह दिया

पर उन्हीं नोक-झोंक ने
हमारा ब्रेक अप करवा दिया।

Breakup emotional sad shayari english

Breakup emotional sad shayari english
Breakup emotional sad shayari english

बेहद दर्द वो देकर मुझको,
अब मेरे हाल है पूंछ रहा,

ज़ालिम अब मासूम सा बनकर,
ज़ख्मो को मेरे कुरेद रहा।

तेरे जाने का दुःख नही मना रहा हूँ
बस जो मोका तुझे दिया
वो अब किसी और
को नहीं दे रहा हूँ।

तेरा धोखा भी मंजूर था,
तेरा छोड़ना भी मंजूर था,

इक बारी बाता तो देता,
मुझे तो मेरा मरना भी मंजूर था।

बेहद दर्द वो देकर मुझको,
अब मेरे हाल है पूंछ रहा,

Breakup emotional sad shayari|Breakup emotional sad shayari english|Alone breakup emotional sad shayari

ज़ालिम अब मासूम सा बनकर,
ज़ख्मो को मेरे कुरेद रहा।

तेरे जाने का दुःख नही मना रहा हूँ
बस जो मोका तुझे दिया

Alone breakup emotional sad shayari

Alone breakup emotional sad shayari
Alone breakup emotional sad shayari

वो अब किसी और
को नहीं दे रहा हूँ

तेरा धोखा भी मंजूर था,
तेरा छोड़ना भी मंजूर था,
इक बारी बाता तो देता,

मुझे तो मेरा मरना भी मंजूर था।

वह लोग जो एक दफा
मुड़ कर भी ना देखे,
उनकी याद आज भी
रुला जाती है।

लाख वजह दिया मैंने
साथ रहने के।
मेरी एक गलती को
वजह बता कर वो चल दिये।

अनदेखे धागो से
यूँ बांध गया कोई,
वो साथ भी नही
और हम आजाद भी नही।

चलो वापस चलते है
उस मोड़ पर जहाँ हम
तुम्हारे और तुम हमारे
कुछ ना लगते थे।

लाख कोशिश करने
के बाद उसे भुला हूँ,
जिसका नाम अभी
याद आ रहा है।

बात न हो तो चलता है,
पर साथ न हो तो खलता है।

उस रोज़ से मुझे चाय से भी
कितनी नफ़रत हुई होगी,
जिस रोज़ बुलाकर चाय पर
मुझे रुख़्सत किया उसने।

हम ख़ुद की पहचान बनाते रहे
इस जहां में आज तक,
और एक इश्क़ ने हमें
सरेआम बदनाम कर दिया

Breakup emotional sad shayari|Breakup emotional sad shayari english|Alone breakup emotional sad shayari

खुशी के मिलने का अब
कोई भी रास्ता ना रहा,
नींद से भी आजकल मेरा
कोई वास्ता ना रहा।

जायज है उनका यूँ हमसे
बेहिसाब नफ़रत करना भी,
कभी उन्हें बेहिसाब मोहब्बत
जो हुआ करती थी हमसे।

मेरी जिंदगी से मेरी खुशीयां
लेकर चली गई वो,
मेरे सुन्दर से घर को मकान
बनाकर चली गई वो।

खुशी के मिलने का अब
कोई भी रास्ता ना रहा,
नींद से भी आजकल मेरा
कोई वास्ता ना रहा।

अगर ना ही कहना था तो
थोड़ा पहले बता देती,
अभी अभी मेरी मां ने तुम्हारी
तस्वीर देखकर हां बोला है।

मैं कहाँ जानता था अश्क़ हैं खारे,
तेरे बाद जो होठों पर आने लगे।