Beti Par Shayari (बेटी पर शायरी) : एक बेटी का रिश्ता बहुत ही खास होता है माँ बाप के लिए आज के समय में बेटियां भी बेटों की तरह ही माँ-बाप का नाम रोशन कर रहीं हैं । बेटी-बीटा का रिश्ता एक समान माना जाता है लेकिन कुछ लोग अवि भी हमारे समाज में ऐसे हैं जो बेटी बेटा को एक समान नही मानते हैं इन लोगों के कारण बेटी को उसका हक नहीं मिल पाता है । आज हम इसी संधर्भ में Beti Par Shayari, Daughter Status in Hindi लाये हैं जिस में हमने बेटिओ की सूज भुज और काबिलियत को दर्शाया गया है ।
Pyari Bitiya Shayari
बेटी से ही आबाद हैं सबके घर-परिवार,
अगर न होती बेटियाँ थम जाता संसार !
साथ में अपने खुशियों की सौगात लाई है,
नन्ही सी परी आज तुम्हारे घर पर आई है !
हजारो रंग है जिंदगी में,
उनमे सबसे खूबसूरत रंग होती है बेटियाँ !
लक्ष्मी का वरदान हैं बेटियाँ,
सरस्वती का मान हैं बेटियाँ,
धरती पर भगवान हैं बेटियाँ !
सब ने पूछा बहु दहेज़ में क्या-क्या ले आई,
किसी ने ना पूछा बेटी क्या-क्या छोड़ आई !
बेटियाँ तो बेटियाँ होती हैं,
अपने घर की शान और,
सबकी जान होती है !!
बेटे भाग्य से होते हैं,
पर बेटियाँ सौभाग्य से होती हैं !
हर परिवार के कुल को बढ़ाती है बेटियां,
फिर भी पैरों तले कुचल दी जाती है बेटियां !
बेटी पर शायरी
बेटी हुई है घर में जिसके,
भाग्य हो उसका निराला,
हर क्षेत्र में बढ़ती आगे,
करती हर घर में उजाला !!
जरूरी नही रौशनी चिरागों से ही हो,
बेटियाँ भी घर में उजाला करती हैं !
बेटी होने का कर्ज चुकाया,
अब बहू होने का फर्ज निभा रही है,
आज भी कहीं किसी कोने में वो,
छुपकर अपने सारे ख़्वाब छुपा रही है !
बेटियाँ सब के मुकद्दर में कहा होती,
जो घर खुदा को पसंद आ जाए,
बस वहाँ होती हैं !
बेटी नहीं है बोझ किसी पर,
होती है सबका आधार,
पढ़ लिख कर जब हो शिक्षित,
देती जीवन को आकार !!
अपनी होकर भी पराई मानी जाती है,
तभी तो बेटी माँ की परछाईं कहलाती है !!
बेटियाँ हर किसी की जगह ले सकती है,
पर बेटी की जगह कोई नहीं ले सकता !
माता पिता के दिल में रहती हैं बेटियां,
धड़कन बनकर धड़कती हैं बेटियां,
बेटियां ना हों तो सूना होगा सब संसार,
बेटियां ना हों तो अधूरा है हर परिवार !
Daughter Status in Hindi
बेटियों को जैसे संस्कार मिलेंगे,
वैसे ही समाज का निर्माण होगा !!
एक बेटा तब तक आपका बेटा है,
जब तक वह अविवाहित है,
पर एक बेटी जीवन भर एक बेटी होती है !
कुछ तो ताकत जरूर होती हैं बेटियों में,
वो माँ का दर्द बिन कहे ही समझ जाती है !
बेटियां अगर पिता का गुरूर होती है,
तो माँ का भी सम्मान होती है बेटियां !
एक मीठी सी मुस्कान हैं बेटी,
यह सच है कि मेहमान हैं बेटी,
उस घर की पहचान बनने चली,
जिस घर से अनजान हैं बेटी !
एक शख्स कहने लगा,
अच्छा हुआ मेरी बेटी नहीं हैं,
इतने मसले होते हैं,
एक आवाज आई हमारा रब बेटी उसी को,
उसे अता करता है जिस को बेटी पालने की औकात होती है !
देवी का रूप देवों का मान हैं बेटियां,
परिवार के कुल को जो रोशन करें,
वो चिराग हैं बेटियां !
READ MORE SHAYARIES ON SHAYARI STAR:-
Daughter Status in Hindi
बेटियों को जैसे संस्कार मिलेंगे,
वैसे ही समाज का निर्माण होगा !!
एक बेटा तब तक आपका बेटा है,
जब तक वह अविवाहित है,
पर एक बेटी जीवन भर एक बेटी होती है !
कुछ तो ताकत जरूर होती हैं बेटियों में,
वो माँ का दर्द बिन कहे ही समझ जाती है !
बेटियां अगर पिता का गुरूर होती है,
तो माँ का भी सम्मान होती है बेटियां !
एक मीठी सी मुस्कान हैं बेटी,
यह सच है कि मेहमान हैं बेटी,
उस घर की पहचान बनने चली,
जिस घर से अनजान हैं बेटी !
एक शख्स कहने लगा,
अच्छा हुआ मेरी बेटी नहीं हैं,
इतने मसले होते हैं,
एक आवाज आई हमारा रब बेटी उसी को,
उसे अता करता है जिस को बेटी पालने की औकात होती है !
देवी का रूप देवों का मान हैं बेटियां,
परिवार के कुल को जो रोशन करें,
वो चिराग हैं बेटियां !