alone sad mood sad emotional breakup shayari in hindi : This Page is a Collection of alone sad mood sad emotional breakup shayari in hindi . Copy this emotional love sad shayari in hindi for boyfriend and share with Friend.

alone sad mood sad emotional breakup shayari in hindi
Emotional Love sad Shayari in Hindi For BoyFriend: Read here our vastest collection of alone sad mood sad emotional breakup shayari in hindi . You can get here very alone sad mood emotional breakup shayari in Hindi for gloomy heart lover. If you are feeling very sad due to love break-up or harsh behaviour of lover, reading life emotional sad shayari in Hindi may help overcome the situation of sadness. You can express your sad feelings to your girlfriend or boyfriend with a suitablealone sad mood sad emotional breakup shayari in hindi. Share Emotional Love sad Shayari in Hindi For BoyFriend with friends. You can choose all the types of Sad Shayari according to your mood and share them wherever you want. There is a reason for getting upset. disagreement with your girlfriend or boyfriend. And the best way to relieve these heartaches is to read Emotional Love sad Shayari in Hindi For BoyFriend (poetry)and sad SMS. You can find a huge number of alone sad shayari in Hindi with images on this page. Today we have a large collection of Sad Shayari image for you.
- Heart Touching Emotional Sad Shayari
- Breakup Emotional Sad Shayari
- Life Emotional Sad Shayari
- Dard Emotional Sad Shayari
- Hindi Emotional Sad Shayari
- Emotional Sad Shayari in Hindi
99+ alone sad mood sad emotional breakup shayari in hindi
जिदगी को तन्हा वीराने में रहने दो
ये वफ़ा की बातें खयालो में रहने दो
हकीकत में आज़माने से टूट जाते हैं दिल
ये इश्क़ मोहब्बत किंताबों में रहने दो।
अपना बनाकर भुला रहा है कोई
ख्वाब दिखा कर रुला रहा है कोई
उसकी मौजूदगी से चलती है मेरी साँसे
ये जानते हुए भी दूर जा रहा है कोई।
मोहब्बत छोड़ के हर
एक जुर्म कर लेना,
वरना तुम भी मुसाफिर बन
जाओगे तनहा रातों के..।।
याद हैं मुझे मेरी गलती,
एक तो मोहब्बत कर ली,
दूसरी तुमसे कर ली,
तीसरी बेपनाह कर ली..
हैरान हूँ मैं तुम्हारी हसरतो पर,
तुमने सब कुछ माँगा
मुझसे बस मुझे छोड़ कर।
बात रोने की लगे और हंसा जाता है
यूं भी हालात से समझौता किया जाता है।
फासला इतना है की उसको
देख भी नहीं सकता
और करीब इतनी है की
रग रग मे बसी रहती है।
alone sad mood sad emotional breakup shayari in Hindi
एक तरसी हुई निगाहें इशारे में कह गई..
दिल ले गए हो तुम
बस जान रह गई..
एक तरफा ही सही प्यार तो प्यार है,
उसे हो ना हो लेकिन मुझे बेशुमार है।
मै खामोशी तेरे मन की,
तू अनकहा अल्फ़ाज़ मेरा..
मै एक उलझा लम्हा,
तू रूठा हुआ हालात मेरा।।
बड़ी कश्मकश है मौला,
थोड़ी रहमत कर दे,
या तो ख्वाब मत दिखा,
या फिर उसे मुक्कमल कर दे..!
sad Breakup Emotional Shayari in Hindi
तय है बदलना, हर चीज बदलती है इस जहां में,
किसी का दिल बदल गया, किसी के दिन बदल गए।
क्या क्या नही किया तेरी एक मुस्कान के लिए
फिर भी अकेला छोड़ दिया सिर्फ एक अनजान के लिए।
गम बहुत हैं मगर खुलासा कौन करे,
मुस्कुरा देते हैं यूं ही…अब तमाशा कौन करे!!
हंसा भी हूं मैं जब रोने की बात आई पर
रो दिया था मैं जब खोने की बात आई।
अटकती, रुकती, बिखरती हुई लगी मुझे,
वो पहली सांस जो तुझसे बिछड़ के ली मैने..!!
alone sad mood sad emotional breakup shayari in hindi
मोहब्बत खूबसूरत होगी किसी और दुनिया में,
इधर तो हम पर जो गुजरी है हम ही जानते हैं..!!
समझ न सके उन्हे हम,
क्योंकि हम प्यार के नशे में चूर थे,
अब समझ में आया जिसपे हम जान लुटाते थे,
वो दिल तोड़ने के लिए मशहूर थे।
देखा है मैने ये आलम इस जमाने में,
बहुत जल्दी थक जाते हैं लोग रिश्ते निभाने में!!
सजा ना दे मुझे बेकसूर हूं मैं,
थाम ले मुझको गमों से चूर हूं मैं,
तेरी दूरी ने कर दिया है पागल मुझे,
और लोग कहते हैं की महरूर हूं मैं।।
कभी समझौता किया
तो कभी हँसकर ख्वाहिशों को मार गए…
रिश्तों को बचाते बचाते हम
खुद से ही हार गए…
alone sad mood sad emotional breakup shayari in hindi
था कोई जो मेरे दिल को ज़ख्म दे गया,
जिंदगी भर रोने की कसम दे गया,
लाखों फूलों में से एक फूल चुना था मैंने,
जो काटों से भी गहरा ज़ख्म दे गया।
मैं नही जानता मुझसे खफा कौन है,
मैं ये जानता हूं वफा कौन है,
वो चली तो गई पर पता ये करना है की,
जिंदगी और उसमे बेवफा कौन है!
मेरी मोहब्बत है वो कोई मजबूरी तो नही,
वो मुझे चाहे या मिल जाए, जरूरी तो नही,
ये कुछ कम है के बसा है मेरी सांसों में,
वो सामने हो मेरी आँखों के जरूरी तो नही!
सादा रखूंगा बातें, ना इश्क की नुमाईश करूंगा,
धड़कन के आखिरी शोर तक, ये ख्वाहिश करूंगा,
अब की मुलाकात हो, तो आखिर तक साथ हो,
जाऊंगा खुदा के पास, तो ये सिफारिश करूंगा।
तुझे पूरी तरह भूलना है मगर भुला नही सकता,
तुझे अब भी पाना है मगर पा नही सकता,
तेरी गलतियों की वजह से जितना टूटा हूं मैं,
उन बातों को गलती से भी दफना नही सकता।
हर तन्हा रात में एक नाम याद आता है,
कभी सुबह कभी शाम याद आता है,
जब सोचते हैं कर लें दोबारा मोहब्बत,
फिर पहली मोहब्बत का अंजाम याद आता है।
तुम खफा हो गए तो कोई खुशी न रहेगी,
तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी,
क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर,
जिंदा तो रहेंगे पर जिंदगी न रहेगी।
alone sad mood sad emotional breakup shayari in hindi txt
अकेला हो गया हूं इस जमाने में,
इसलिए डरता हूं सच बताने में,
गम छुपाने की जरूरत अब नही पड़ती,
क्योंकि माहिर हो गया हूं मुस्कुराने में।
दुआ मांगी थी आशियाने की,
चल पड़ी आंधियाँ जमाने की,
मेरा दर्द कोई नही समझ पाया,
क्योंकि मेरी आदत थी मुस्कुराने की।
कितने दूर निकल गए रिश्ते निभाते निभाते
खुद को खो दिया अपनो को पाते पाते
लोग कहते हैं हम मुस्कुराते बहुत हैं
और हम थक गए दर्द छुपाते छुपाते.!!
कितना और दर्द देगा बस इतना बता दे,
ऐसा कर ये खुदा मेरी हस्ती मिटा दे,
यूं घुट घुट के जीने से तो मौत बेहतर है,
मैं कभी न जागूं मुझे ऐसी नीद सुला दे।
हुस्न वालों के पीछे दीवाने चले आते हैं
शमा के पीछे परवाने चले आते हैं
तुम भी चली आना मेरे जनाजे के पीछे
उसमे अपने तो क्या बेगाने भी चले आते हैं
किस्मत ही कुछ ऐसी थी
की चैन से जीने की हिम्मत न हुई
जिसको चाहा वो मिला नही
जो मिला उससे मोहब्बत न हुई
दिल के दर्द छुपाना बड़ा मुश्किल है,
टूट कर फिर मुस्कुराना बड़ा मुश्किल है,
किसी अपने के साथ दूर तक जाओ फिर देखो,
अकेले लौट कर आना कितना मुश्किल है।
मोहब्बत में लाखों ज़ख्म खाए हमने,
अफसोस उन्हें हमपर ऐतबार नही,
मत पूछो क्या गुजरती है दिल पर,
जब वो कहते हैं हमे तुमसे प्यार नही।
दर्द से हाथ न मिलाते तो और क्या करते,
गम के आसूं न बहाते तो और क्या करते,
उसने मांगी थी हमसे रौशनी की दुआ,
हम अपना घर न जलाते तो और क्या करते।
न जाने क्यों खुद को अकेला सा पाया है,
हर एक रिश्ते में खुद को गंवाया है,
शायद कोई तो कमी है मेरे वजूद में,
तभी हर किसी ने हमे यूं ही ठुकराया है।
99+ alone sad mood sad emotional breakup shayari in hindi
कोई रास्ता नही दुआ के सिवा
कोई सुनता नही खुदा के सिवा
मैने भी जिंदगी को करीब से देखा है
मुश्किल में कोई साथ नहीं देता आंसू के सिवा।
दर्द की कीमत तब तक नही
जब तक आंसू बनकर बह ना जाए
और इंसान की कदर तब तक नही
जब तक वो आखिर में मर न जाए..!
alone sad mood sad emotional breakup shayari hindi
क्यों वक्त के साथ रंगत खो जाती है,
हंसती खेलती जिंदगी भी आम हो जाती है,
एक सवेरा था जब हँसकर उठा करते थे हम,
आज बिना मुस्कुराये ही शाम हो जाती है।
आंखों के परदे भी नम हो गए
बातों के सिलसिले भी कम हो गए
पता नही गलती किसकी है
वक्त बुरा है या बुरे हम हो गए।
इस दुनिया में कोई किसी का नही होता,
लाख निभा लो रिश्ता कोई अपना नही होता,
गलतफहमी रहती है कुछ दिन फिर
इन आंखों में आंसुओं के सिवा कुछ नही होता।
खुशियों से नाराज़ है मेरी जिंदगी,
बस प्यार की मोहताज है मेरी जिंदगी,
हँस लेता हूं लोगों को दिखाने के लिए,
वैसे तो दर्द की किताब है मेरी जिंदगी।
जिंदगी हमारी यूं सितम हो गई,
खुशी ना जाने कहाँ दफन हो गई,
लिखी खुदा ने मोहब्बत सबकी तकदीर में,
हमारी बारी आई तो स्याही खत्म हो गई।
न जाने क्यूँ हमें आँसू बहाना नहीं आता
न जाने क्यूँ हाले दिल बताना नहीं आता,
क्यूँ सब दोस्त बिंछड़ गए हमसे,
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता.
कुछ खास लोग थे ज़िन्दगी में,
ऐसे आये जैसे जायेंगे ही नहीं
और ऐसे गये जैसे आये ही नही थे।
alone sad mood sad emotional breakup shayari in hindi
जिंदगी में जो सबसे खास होते हैं,
वो कुछ पल के लिए ही पास होते हैं।
Zindagi me jo sabse khaas hote hain,
vo Kuch pal ke liye hi paas hote hain.
वो कभी डरा ही नही मुझे खोने से
वो क्या अफसोस करेगा मेरे ना होने से
Vo kabhi dara hi nahi mujhe khone se
Vo kya afsoos karega mere na hone se.
कुछ नही है कहने को
बस अब दर्द बचा है सहने को।
Kuch nahi hai kahane ko
Bas ab dard bachaa hai sahane ko.
alone sad mood sad emotional breakup shayari in hindi : This Page is a Collection of alone sad mood sad emotional breakup shayari in hindi . Copy this emotional love sad shayari in hindi for boyfriend and share with Friend.